23, 24 मार्च को होगी होम स्टे संचालन पर प्रशिक्षण कार्यशाला 23, 24 मार्च को होगी -पंकज राय।

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़, केलांग

‘ स्नो फ़ेस्टिवल’ के अन्तर्गत चल रहे त्रिदिवसीय  हिम संवाद कार्यक्रम का आज सफ़लता पूर्वक,  उपायुक्त पंकज राय के मुख्य आतिथ्य में समापन हुआ।
आज के तीसरे दिन पर्यटन संवाद का आयोजन किया गया जिसमें लाहौल में पर्यटन के विभिन्न विषयों, संभावनाओं व सामुदायिक पर्यटन जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
टीम हिम संवाद व प्रैस क्लब लाहौल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में  पर्यटन विशेषज्ञों प्रकाश भण्डारी ने सामुदायिक पर्यटन एवं वनाधिकार , विक्रम कटोच ने  लाहौल में पर्यटन विकास, राजेश ने होमस्टे व शिव कुमार ने वन्य जीव पर्यटन, पर अपने विचार रखे।

उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि पर्यटन के बढ़ने पर ठोस कूड़ा के निष्पादन एक चुनौती रहेगी।
इसके लिए प्रशासन ने तीन स्वच्छता वाहन का प्रबन्ध
करने की योजना बनाई है जो क्रमशः सिस्सु, उदयपुर व दारचा में चलाए जाएंगे।
ठोस कूड़ा को इनके माध्यम से एक नियत स्थान पर एकत्र किया जाएगा। वहां से यह कूड़ा एसीसी सेमेन्ट फैक्टरीके लिये भेजा जाएगा जिसके लिए  प्रबंधन से शीघ्र ही करार  किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि स्नो फ़ेस्टिवल के अन्तर्गत आगामी 21, 22 मार्च को हस्तशिल्प के उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने पर कार्यशाला का आयोजन होगा।
वहीं 23 व 24 मार्च को होम स्टे संचालन पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने 14 जनवरी से 29 मार्च तक चल रहे स्नो फ़ेस्टिवल में भागीदारी व सहयोग के लिए भी सभी का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में हिम संवाद संयोजक रिगजिन हायरप्पा, प्रेस क्लब के कुन्दन शर्मा, मोहनलाल रलिंगपा  भी उपस्थित रहे।