कटराई अस्पताल में भी शुरू हुआ कोविड वैक्सीनेशन

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़, कुल्लू।
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में कोरोना के टीके लगाए जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। इससे पहले कोरोना की वैक्सीन के लिए लोगों को पतली कुहल स्थित अस्पताल में जाना पड़ रहा था, जिससे लोगों  को  खास तौर पर वरिष्ठ नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। पिछले काफी समय से कटराई पंचायत के लोग ये मांग कर रहे थे कि यहां पर भी कॉरोना वैक्सीनेशन का प्रबंध किया जाना चाहिए जिससे पतली कूहल अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ कम होने के साथ साथ स्थानीय जनता को भी राहत मिलेगी, इसी बात के मद्दे नज़र स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां पर ये सुविधा प्रदान की गई है। स्वास्थ्य विभाग की सी० एच० ओ० कुशला ठाकुर ने बताया की 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के  50 लोगों को आज वैक्सीन की पहली डोज लगाई जायेगी , इसी प्रकार अगले सप्ताह भी ये क्रम जारी रहेगा।इस मौके पर वैक्सिनेटर राज कुमार और आशा वर्कर गीता आदि उपस्थित रहे।