बड़ी होली में कुल्लू में खूब उड़ा गुलाल एक दूसरे को लगाया गुलाल

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़, कुल्लू ।

कुल्लू में होली धूम धाम से मनाई गई इस दौरान कुल्लू की सभी वार्ड अरे में खूब गुलाल उड़ा और एक दूसरे को गुलाल लगातर होली की मुबारक बाद दी। जिला मुख्यालय कुल्लू के सरबरी, अखाड़ा बाजार सहित जिला के तमाम क्षेत्र में होली मनाई गई। हालांकि होली उत्सव देशभर में अभी सोमवार को होगा लेकिन कुल्लू की होली दो दिन पूर्व ही शुरू होती है। जिसमें शनिवार को छोटी होली मनाई गई और रविवार को बड़ी होली मनाई।

उसके बाद सोमवार को कुल्लू में होली उत्सव नहीं मनाया जाएगा। कुल्लू की होली की खासियत यह है कि यहां होली समाप्त होती है और देश में अगले दिन होली उत्सव मनाया जाता है। लिहाजा शनिवार को जिला कुल्लू मुख्यालय के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से होली मनाई गई। परंपरागत होली गीत गाए गए और टोलियां बनाकर गलियों में लोगों को होली मनाते हुए देखा गया। लिहाजा रविवार को कुल्लू में बड़ी होली का आयोजन किया गया छोटू दादा। कुल्लू में खास बात यह है कि बसंत पंचमी के पश्चात महंत समुदाय के लोग 40 दिनों तक रघुनाथ के पास होली गायन करते हैं और  छोटी होली के तहत भी महंत समुदाय के लोगों ने छोटी छोटी टोली बनाकर घर-घर में होली गाई और इस मौके पर नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत में भी इन टोलियों में भाग लेकर के होली का उत्सव मनाया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिए दिशा निर्देश के अनुसार होली को मनाया गया और वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वाह किया गया। उन्होंने कहा कि जहां होली मास्क पहनकर खेली जा रही है वही समाजिक दूरी का पूरा पूरा ध्यान रखा जा रहा है।