चरस तस्करी का मुख्य सप्लायर व दो अन्य आरोपी गिरफ्तार, युवक से 1 किलो 555 ग्राम चरस की बरामद 

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़, बंजार।

जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के प्रवेश द्वार लारजी में बीते दिनों कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने एक युवक से 1 किलो 555 ग्राम चरस बरामद की थी। वही अब इस मामले में चरस सप्लाई के मुख्य सप्लायर के साथ-साथ दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया है। दोनों अन्य युवक से 1 किलो 555 ग्राम चरस बरामद की थी युवकों पर भी चरस के साथ गिरफ्तार किए गए युवक से 1 किलो 555 ग्राम चरस बरामद की थी का साथ देने का आरोप है। वहीं इस मामले में दो गाड़ियों को भी कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने जब्त कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 मार्च को कुल्लू पुलिस की विशेष जांच टीम के द्वारा लारजी में नाका लगाया गया था और उसी दौरान विनोद कुमार निवासी बिलासपुर के कब्जे से 1 किलो 555 ग्राम चरस बरामद की गई थी।

पुलिस ने जब आरोपी से चरस की सप्लाई के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि यह चरस दाबे राम निवासी रेला से खरीदी गई थी ।जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा आरोपी युवक राम कृष्ण व दीप राज  भी विनोद कुमार को एस्कॉर्ट कर रहे थे। पुलिस ने इन   युवकों को भी  गिरफ्तार कर लिया। आरोपी  विनोद कुमार की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी ले जा रहे थे और जब विनोद कुमार पकड़ा गया तो वे अपनी गाड़ी को मौके पर छोड़कर ही भाग गए। जिसके चलते कुल्लू पुलिस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और गाड़ियों को जब्त किया गया है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।