आई सुर स्टुडियो वेनर तले हिमाचली लोक गायक किशन वर्मा का पहाड़ी गाना चल सोनिए मेरे नाल यूट्यूब चैनल पर रिलीज 

इस खबर को सुनें
 पूजा ठाकुर कुल्लू। हिमाचल प्रदेश पहाड़ी गाने के बादशाह सुप्रसिद्ध कलाकार किशन वर्मा का एक पहाड़ी गाना चल सोनिए मेरे नाल वे आई सुर स्टूडियो के चैनल पर रिलीज हुआ। आई सुर स्टूडियो के डायरेक्टर सुरेश सूर ने बताया कि यह गाना एक सादे समारोह मै रिलीज हुआ। उन्होंने बताया कि इस गाने में लोक गायक किशन वर्मा द्वारा अपनी प्रेमिका को हिमाचल के सुप्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए वर्णन किया है और इसमें खास बात यह है कि इस गाने में विश्व प्रसिद्ध पर्यटक नगरी मनाली से संबंध रखने वाले पहाड़ी गीतों के नायक इंद्र सिंह ठाकुर व मॉडल आकांक्षा ने अभिनय किया है।
हिमाचली  लोक गायक किशन वर्मा ने बताया इस गाने की शूटिंग  पर्यटन  नगरी मनाली के कोठी, पलचान,बहांग मैं शूटिंग की है।उन्होंने कहा कि इस  गाने में हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध संगीतकार सुरेंद्र नेगी ने संगीत दिया है और इस गाने का निदेशन  एसी भारद्वाज ने किया ।वही इस गाने के मॉडल इंदर ठाकुर का कहना है कि इस गाने के बोल बहुत अच्छे हैं और इस गाने को भी पहले के गानों की तरह इसे भी संगीत प्रेमी पसंद करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले किशन वर्मा का गाना मीठी मीठी बातों को यूट्यूब के 17लाख संगीत प्रेमियों ने सुना और पसंद किया और अभी भी मुझे उम्मीद नहीं की बल्कि पूरा विश्वास है इसी तरह इस गाने को भी संगीत प्रेमी प्यार देंगे।
s