लारजी झील जल क्रीड़ा योजना के तहत लारजी में भी बनेगा जल क्रीड़ा केंद्र, स्नानाघाट का भी होगा पुनर्निर्माण

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। वर्तमान प्रदेश सरकार की पहल पर लारजी झील में जल क्रीड़ा शुरु करवाने के लिए 3 अलग अलग जल क्रीड़ा केन्द्रों व अन्य सरंचनाओं का निर्माण होना प्रस्तावित है। दो वर्ष पूर्व ही  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बंजार विधानसभा के दौरे के  दौरान लारजी झील में वाटर स्पोर्ट्स शुरु करने की घोषणा की गई थी। वर्तमान में झील के किनारे एक जल क्रीड़ा केंद्र का निर्माण हो चुका है, जहाँ से जलीय खेलों का संचालन भी शुरु कर दिया गया है। इसी जल क्रीड़ा के संवर्धन के लिए लारजी-औट सड़क का एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य का  शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर व बंजार विधानसभा विधायक सुरेंद्र शौरी ने विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय लारजी पंचायत के ग्रामीण भी साथ रहे। स्थानीय ग्रामीणों ने  शिक्षा मंत्री से मांग रखी कि एक जल क्रीड़ा केंद्र का निर्माण लारजी रेस्ट हाउस के समीप भी किया जाए, जिसका संचालन लारजी सहकारी समीति को सौंपा जाए। जिससे अधिक से अधिक स्थानीय लोग लाभान्वित हो सके। गौरतलब है कि वर्तमान में निर्मित हो चुके जल क्रीड़ा केंद्र का संचालन पर्वतारोहण संस्थान मनाली द्वारा किया जा रहा है। इसी अवसर पर विधायक बंजार सुरेन्द्र शौरी ने  शिक्षा मंत्री के समक्ष लारजी के समीप पौराणिक व सांस्कृतिक महत्व के स्नानाघाट के निर्माण  की समस्या रखी। शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि एक जल क्रीड़ा केंद्र का निर्माण लारजी रेस्ट हाउस के समीप उपयुक्त जगह पर किया जाएगा।