ग्राम पंचायत गोजरा में विभिन्न विकास योजनाओं के लिए  1.08  लाख रुपये की राशि स्वीकृत -गोविंद ठाकुर 

इस खबर को सुनें

सुुरभि न्यूज़ कुल्लू। विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोजरा में विभिन्न विकास योजनाओं के लिए एक लाख आठ हजाऱ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत पंचायत के तीन गांवों के 335 परिवारों को नल प्रदान करने के लिए 65.44 लाख रुपये की राशि खर्च की जा रही है। अभी तक 235 घरों को नल प्रदान किए जा चुके हैं जबकि शेष 72 घरों को यह सुविधा इसी साल उपलब्ध करवा दी जाएगी। यह बात शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सोमवार को देर सायं ग्राम पंचायत गोजरा के लोगों के लिए खखनाल  में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कही। गोविंद ठाकुर ने कहा कि गोजरा पंचायत में मल निकासी योजना विधायक प्राथमिकता में स्वीकृत की गई है। इसके सर्वेक्षण का कार्य चला है और प्रयास किया जा रहा है कि इस योजना को मनाली शहर की 162 करोड़ की मल निकासी योजना से जोड़ा जाए। कुछ और गांवों को जोड़ने के बाद यह परियोजना लगभग 224 करोड़ की हो जाएगी। इसी प्रकार, गोजरा पंचायत के लिए 30 लाख रुपये की पेयजल योजना का तथा टैंकों और जल स्त्रोतों की फेंसिंग के लिए भी 30 लाख रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि छलेत गांव के लिए सड़क निर्माण के लिए 20 लाख रुपये स्वीकृत किए गए है। शिक्षा मंत्री ने खखनाल  के लोगों की मांग पर सामुदायिक भवन का निर्माण के  लिए विकास में जन सहयोग के माध्यम से करने को कहा। उन्होंने स्थानीय मंदिर परिसर को पंचवटी योजना में और खूबसूरत बनाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्यमंत्री एक बीघा योजना का लाभ उठाने के लिए महिला मण्डलों से अपील की। हालांकि गांव में कुछ महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर रही हैं। गोविंद ठाकुर ने कहा कि उन्होंने मनाली विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों के साथ मिलन के उद्देश्य से प्रत्येक पंचायत में जन सुनवाई के कार्यक्रम रखें हैं ताकि कोरोना संकट के बीच सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखा जा सके और लोगों की समस्याओं का उनके घर द्वार पर समाधान किया जा सके। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि गोजरा पंचायत में 80 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। 28 महिलाओं को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 15वें वितायोग से सीधा पैसा पंचायतों को आ रहा है और नव-निर्वाचित प्रधानों व उप प्रधानों तथा जिला परिषद व पंचायत समितियों को स्थानीय विकास के कार्यों को करने में रूचि दिखानी चाहिए। उन्होंने आयुष्मान भारत तथा हिमकेयर योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।  इससे पूर्व, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान हुक्कम राम ने स्वागत किया और ग्राम पंचायत की विभिन्न समस्याएं और मांगें मंत्री के समक्ष रखी। उन्होंने ग्राम पंचायत में चल रही विकास योजनाओं की भी जानकारी सांझा की। जिला परिषद सदस्य मीना ठाकुर ने भी अपने विचार रखें और उन्हें निर्वाचित करने के लिए लोगों का आभार जताया।  खण्ड चिकित्सा अधिकारी रणजीत सिंह ने वैक्सीन व कोरोना उत्सव के बारे में बताया तथा लोगों से वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया। मण्डलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, एसडीएम रमन घरसंगी, महामंत्री ठाकुर दास, पंचायत समिति सदस्य तीर्थ राम, पंचायत के चुने हुए समस्त प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।