अग्नि सुरक्षा दिवस दिनांक 14 अप्रैल से 20 अप्रैल मनाया जा रहा है, अग्नि रोकथाम की दी जा रही है जानकारी

इस खबर को सुनें

कुलभूषण अवस्थी  पतलीकुहल। अग्नि सुरक्षा सप्ताह दिनांक 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में मनाया जाता है । इसी के तहत अग्निशमन पतलीकुहल प्रभारी सूरज भारद्वाज ने अग्नि सुरक्षा दिवस का आयोजन पतलीकुहल अग्निशमन केंद्र में किया । अग्निशमन प्रभारी सूरज भारद्वाज ने जानकारी देते हुए कहा कि 14 अप्रैल को अग्नि सुरक्षा दिवस की शुरुआत इसलिए होती है क्योंकि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर एक समुंदरी जहाज पर भयंकर अग्नि कांड हुआ था उस समुद्री जहाज में लगी आग को बुझाते समय मुंबई अग्निशमन सेवा के 66 अधिकारी व कर्मचारी इस भयंकर अग्नि कांड में शहीद हुए थे । यह बहुत ही दर्दनाक घटना थी उन शहीद हुए अग्निशमन अधिकारी व कर्मचारियों की याद में 14 अप्रैल का दिन शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है और किसी भी प्रकार के होने वाले अग्निकांड में किसी के मानव जीवन, संपत्ति व पर्यावरण को क्षति न पहुंचे इसलिए 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक लोगों को आग की रोकथाम से सावधानियां उपाय व आग बुझाने संबंधी भिन्न-भिन्न जानकारियां सप्ताह के दौरान जन जन तक पहुंचाने का लक्ष्य होता है ताकि सभी जन अग्नि दुर्घटनाओं से अपना जीवन, संपत्ति को अग्निकांड से बचाने में संभव हो और पर्यावरण को दूषित होने से भी बचा जा सके ।