बर्फबारी से बागवानों को हुआ नुक्सान, बागवानों के लिए सरकार जल्द उठाए कदम – प्रेम शर्मा 

इस खबर को सुनें

अवस्थी पतलीकुहल। इस बार बागवानों को मौसम की दोहरी मार के कारण काफी नुक्सान उठाना पड़ रहा है। पहले बर्फ व बारिश की कमी के कारण सेब की अच्छी फसल के लिए जरूरी चिलिंग आवर पूरे नहीं हो सके जिससे सेब के फसल पहले ही काफी कम है अब मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बेमौसमी बर्फबारी ने सेब के फूलों को तबाह कर दिया। शुक्रवार को 6000 फुट और उससे ऊपर के क्षेत्रों में बर्फबारी ने सेब के फूलों सहित पेड़ों को भी काफी अधिक नुकसान पहुंचाया है। क्षेत्र के अधिकतर लोगों की आर्थिकी का प्रमुख स्रोत फलों का उत्पादन है, परंतु मौसम के अचानक तांडव ने बागवानों की आर्थिकी ही तबाह कर दी है। कुल्लू फलोत्पादक मंडल के प्रधान प्रेम शर्मा ने सरकार से आग्रह किया कि बर्फबारी से बागवानों को हुए नुकसान का शीघ्र जायजा लेकर बागवानों को उचित मुआवजा दिया जाए। बर्फबारी से बागवानों को काफी नुकसान हुआ है ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां सेब की सेटिंग प्रवाभित हुई है वहीं बागवानों के पौधों को काफी नुक्सान हुआ हैं। सरकार को बागवानों पर आई इस विपदा पर शीघ्र निर्णय लेना चाहिए। शर्मा ने सरकार से आग्रह किया है की बागवानों के कृषि ऋण पर लगने वाले ब्याज को माफ किया जाए और फसल बीमा की राशि भी शीघ्र बागवानों को दी जाए। एक ओर बागवान पहले ही कोरोना के कारण कई तरह की कठिनाइयों का समाना कर रहा है वहीं अब सेब सहित प्लम, नाशपाती व अन्य फलों को बेमौसमी बर्फबारी के करना हुए नुकसान से बागवानों को बैकफुट पर ला दिया है।