दियार, पीपलागे, जरड़, बगीचा, बरशौगी इत्यादि क्षेत्रों में 28 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल भुंतर संतोष कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 33/11 केवी सब-स्टेशन शाढ़ावाई  के आवश्यक रख-रखाव कार्य के चलते  दियार, पीपलागे, जरड़, बगीचा, बरशौगी, त्रेहण, नरैश, प्रोहधार, लोअर हाट, परगाणू, शाढ़ावाई, ऐयरपोर्ट भुंतर, शाढ़ावाई काॅलोनी, कलैहली, बंजर, बजौरा, रेरी, मशगां व इसके आस-पास के क्षेत्रों में आगामी 28 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।