ग्राम पंचायत डुघीलग में सार्वजनिक आयोजन के दौरान लोगों की अधिक संख्या होने पर प्रशासन ने किया जुर्माना

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज कुल्लू। एसडीएम कुल्लू डॉ अमित गुलेरिया ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर दिए जा रहे दिशा निर्देशों तथा मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी की गई गाईडलाईन के अनुसार सामाजिक समारोहों, अंत्येष्टि के दौरान 50 से अधिक लोग एकत्रित न हों तथा उचित सामाजिक दूरी, मास्क तथा सेनेटाईजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल को ग्राम पंचायत डुघीलग के वार्ड नम्बर 7 में ग्राम पंचायत कार्यालय के साथ जो क्रिया कर्म किया जा रहा है, उसमें अढ़ाई से तीन सौ लोग शामिल थे तथा कोविड प्रोटोकोल नियमों की उल्लंघना करने पर उन्हें 5 हजार रूपए का जुर्माना किया गया है। इस प्रकार के सार्वजनिक समारोहों के आयोजन पर जिला प्रशासन लगातार नजर रख रहा है तथा इस उददेश्य से गठित की गई समितियां समारोह अथवा आयोजनों में मौके पर पहुंच रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर की अपेक्षा अधिक संक्रामक है तथा लोग अत्यधिक भीड़.भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं, घर पर रहें, सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन सुरक्षित है। वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोग फेस मास्क, स्वच्छता तथा सामाजिक दूरी जैसी आवश्यक मानक संचालन प्रक्रिया को अपनाएं। उन्होंने बताया कि पहली मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वयं भी वैक्सीन लगवाएं तथा अपने रिश्तेदार, आस.पड़ोस तथा गांव में भी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए वे 28 अप्रैल से कोविन डॉट जोओवी डॉट इन पर या आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर वैक्सीनेशन करवाने के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इससे उनका समय बचेगा तथा वैक्सीनेशन केन्द्रों पर अधिक भीड़ भी एकत्रित नहीं होगी।