करोना से निपटने में भाजपा नाकाम: उपकार ब्यास

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ कुल्लू।  जिला कांग्रेस प्रवक्ता उपकार ब्यास ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि आज कोरोना  वैश्विक महामारी  ने भारत में एक विकराल रूप ले लिया है  से निपटने के लिए सरकार को को 10 महीने का समय भी मिला लेकिन भाजपा सरकार चुनाव  करवाने में ही व्यस्त रही  वहीं अब देश  की स्थिति काफी भयावह हो चुकी है देश और प्रदेश की सरकार कोरोना महामारी  से निपटने में नाकाम साबित हो रही है आज देश में ऑक्सीजन  सिलेंडरों  वैक्सीन की अस्पतालों में जहां वेंटिलेटर की  और कोविड केयर सैंटरो  मैं बेड की कमी है एक और जहां देश और प्रदेश इस महामारी से गुजर रहा है वही पर आम जनमानस आर्थिक मंदी के दौर से भी गुजर रहा है। आज देश में जहां खाद्य पदार्थों पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों ने  आम जनमानस की कमर तोड़ कर रख दी है और आज की स्थिति यह है की बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है और सरकार चाहे वह प्रदेश की सरकार हो या केंद्र की सरकार हो इस महामारी के दौर में इनसे  निपटने में नाकाम साबित हुई है । हम प्रदेश की बात करें अभी एक सप्ताह पहले बे मौसमी और ओलावृष्टि से   बा गवानों और किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है सरकार से आग्रह है कि वे किसानों और  बागवानों के हुए नुकसान का आकलन करवाएं और  आर्थिक  राहत  की व्यवस्था करें और दूसरी तरफ जैसा कि हिमाचल प्रदेश  के लोगों की आर्थिक स्थिति पर्यटन के ऊपर भी आधारित है । पिछले साल से  महामारी का दौर चला हुआ है जिससे होटल व्यवसायियों की और   पर्यटन से जुड़े लोगों की भीआर्थिक स्थिति कमजोर हो चुकी है उस पर भी सरकार विचार करें । आज का समय सरकार को उनकी गलतियों का एहसास करवाना नहीं है आज कांग्रेस पार्टी  और पार्टी का कार्य करता करो ना महामारी के दौर में सरकार और प्रशासन के सहयोग के लिए  तत्पर है  सरकार से आग्रह है कि वह इस करो ना जैसी महामारी को रोकने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाएं और उनके सुझावों पर भी गौर करें।