कुई कण्डा नाग का मंदिर बन कर तैयार , लाखोँ लोगों ने दिया श्रमदान

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ आनी। निथर के कुठेड़ पंचायत में लगभग 8500 की ऊंचाई में स्थित कुई कण्डा नाग का मंदिर बनकर तैयार हो गया है जो तमन्ना कुई कण्डा नाग के भक्तों की थी वो पूरी हो गई है यहाँ पर पहले छोटा सा वर्षों पुराना मन्दिर था पर अब यहाँ पर बड़ा सुंदर सा मन्दिर बनकर तैयार हो गया है। मुख्य सड़क कटार से लगभग दो घण्टे की सटीक खड़ी चढ़ाई के बाद नाग देवता के मन्दिर के दर्शन होते है इन कठिन परिस्थितियों में जहाँ खुद चलना मुश्किल होता है वहीं पर स्थानीय लोग इस चढ़ाई में मंदिर के लिए निर्माण सामग्री उठा कर लेकर गए और न केवल स्थानीय लोग जबकि सिरिगढ़,नरायनगढ़,लोट फाटी के लोग भी बढ़चढ़ कर इस मन्दिर निर्माण में अपना श्रमदान दिया है और आज उन भक्तों का सपना साकार हुआ है । अभी तक न केवल श्रम दान करके लोगों ने मदद की बल्कि आर्थिक रूप से भी मदद कर भी अपने ईष्ट का एक सुंदर मन्दिर बनाकर तैयार कर लिया है ये मन्दिर लोगों की आस्था का केंद्र है श्रदालु दूर दूर से इस मंदिर में अपने ईष्ट देवता साहिब कुई कण्डा नाग के दर्शन,पूजा अर्चना,अपनी मन्नत को पूरा करने के लिए आते है मानता है कि कुई कण्डा नाग के दर्शन मात्र से सब दुख दूर हो जाते है । इस मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है लगभग पांच सौ साल पहले बना यहाँ एक छोटा सा मन्दिर था पर इसमें स्थानीय युवक मंडलों हो या महिला मंडलों ने सभी बढ़ चढ़ का इसमें अपना योगदान दिया है उन्ही की मेहनत का फल की आज तब जाकर आज यहाँ आज एक सुंदर मन्दिर बन कर तैयार हुआ है । विनोद ठाकुर जो कुई कण्डा नाग के गुर भी है के अनुसार इसमें कारदार कमलेश रावत,सचिव योगराज ठाकुर,रिंकू ठाकुर गुर तांदी नाग,समस्त गांव लूणा लोट जो दिन रात इसमें लगे रहे व महिला मंडल की माताओं व बहनों के सहयोग के लिए हम उनके ऋणी रहेंगे न केवल युवाओं ने बल्कि बुजुर्गों ने भी इस मंदिर को बनाने में अपना योगदान दिया है ।