बैंक सेवाएं 10 बजे से 1 बजे तक होंगी उपलब्धः- पामा छेरिंग

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक कुल्लू पामा छेरिंग ने कहा कि लोगों को बैंक सेवाएं प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में लिया गया है। यह व्यवस्था 11 मई से 31 मई, 2021 तक लागू रहेगी। हालांकि बैंक दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे।  उन्होंने कहा कि आगामी 31 मई तक बैंक प्रत्येक शनिवार को बंद रहेंगे। बैंक कर्मी यानी बी.सी. अपनी लोकेशन से कार्य करेंगे और डोर टू डोर सेवाएं उपलब्ध नहीं करवा सकेंगे। पामा छेरिंग ने कहा कि आगामी 31 मई तक बैंक शाखाएं 50 प्रतिशत कर्मचारियों की क्षमता के साथ कार्य करेगी। बैंक विभिन्न प्रकार की सेवाएं लोगों को उपलब्ध करवाएंगे, इनमें धन राशि जमा करना व निकालना, चैक का भुगतान, आरटीजीएस व एनईएफटी, सरकारी लेन-देन के अलावा कोई भी सेवाएं जो बैंक उचित समझे, लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि इस सम्बंध में सरकार के कोई आदेश आते हैं तो उनकी अनुपालना की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी 31 मई को पुनः इस सम्बंध में समीक्षा की जाएगी।