ओछी राजनीति से वाज आएं  कांग्रेसी:अमित सूद

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। वैश्विक महामारी कोरोना पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं का चरित्र व उनका आचरण पूरी तरह से नकारात्मक एवं असंतोष को बढ़ाने वाला है  जो किसी भी राजनैतिक दल को शोभा नहीं देता भारत जैसे देश की स्वस्थ राजनीती के लिए एक अच्छा उदाहरण नहीं है।यह शब्द यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी अमित सूद ने कहे हैं  उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा  द्वारा सोनिया गांधी को लिखा पत्र कांग्रेस पार्टी के लिए एक आईना है और कांग्रेस पार्टी को इस पत्र का जवाब देकर अपनी स्थिती स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने पत्र के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जहां जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं उन राज्यों में जरूरतमंद लोगों को कोरोना का टीका मुफ्त लगवाया जा रहा है और आशा की कि कांग्रेस शासित राज्य भी ऐसी पहल करेंगे और जनता को राहत प्रदान करने में अपनी भूमिका दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं की इस संकट में दवाई के ऊपर भी जो गलत बयानबाजी की गई है उसके उपर भी अपना जवाब देना चाहिए क्योंकि कोरोना वैक्सीन किसी राजनीतिक दल या नेता के लिए नहीं अपितु देश की जनता के लिए बनाई गई है। उन्होंने कहा कि नड्डा जी जैसे बड़े कद के नेता का यह कहना कि राहुल गांधी व दूसरे कांग्रेसी नेताओं का व्यवहार इस महामारी के समय में दोहरेपन व तुच्छता का इतिहास में एक उदाहरण है। कांग्रेसी नेताओं को इस पर आत्ममंथन करने की आवश्यकता है।पत्र में सेंटर विस्टा प्रोजैक्ट के ऊपर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रश्नचिन्ह खड़ा करने का जिक्र नड्डा  ने किया है उसपर भी कांग्रेसी नेताओं को स्पष्टीकरण देना चाहिए  क्यूं कि अपनी सरकार के समय उन्होंने नए संसद भवन की मांग की थी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार क्यों नए विधानसभा भवन का निर्माण कर रही है। उन्होंने मांग की कि कांग्रेस अध्यक्ष  व उसके नेता जनहित में लिखे इस पत्र का जल्द से जल्द जवाब दे और संकट की इस घड़ी में ओछी राजनीति करने से वाज आए ।