सोशल मीडिया  पर अभद्र टिपणियां करने से बाज आएं कॉंग्रेस कार्यकर्ता : नरेन्द्र ठाकुर

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कुछ कॉंग्रेस कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर आएं दिन अभद्र टिप्पणियां कर अपनी ओछी राजनीति चमकाने  की कोशिश कर रहें हैं । वो अपनी इस करनी से बाज आएं व समाज नफरत न फैलाएं , सकारात्मक विचार रखे। यह बात भाजपा ज़िला कुल्लू के आई टी सेल संयोजक नरेन्द्र ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि कुछ अनुभवहीन और सरफिरे कार्यकर्ता आए दिन अभद्र भाषा का प्रयोग कर अनाप शनाप टिप्पणियां कर रहें हैं जो कि अति निंदनीय व निम्न स्तर की है। उन्होने ऐसे लोगों को चेताते हुए कहा कि ऐसा करने से बाज आएं । सोशल मीडिया का  समाज का युवा वर्ग ही सबसे अधिक उपयोग करता है और केवल रजनीतिक पार्टिया ही नहीं हम सबका फ़र्ज़ बनता है कि हमें  इसका उपयोग साकारात्मक सोच के साथ करना चाहिए । लेकिन कॉंग्रेस के कुछ मन्दबुद्धि कार्यकर्ता आए दिन भाजपा नेताओं एव महिला कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ अभद्र टिपणियां करके स्वयम को फनेखाँ समझने  की नापाक कोशिश कर रहें हैं । उन्होंने कहा की  सोशल मीडिया को नफरत का अड्डा न बनाये। नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि यदि कांग्रेसी रजनीतिक चर्चा करना चाहते हैं तो पूर्व कॉंग्रेस सरकार द्वारा पाँच वर्षो में किए गए  कार्यो के आंकड़ों के साथ एक मंच चर्चा करे  जहाँ भाजपा इसका ज़ोरदार जवाब देगी। अनुभव हीन और बचकानी हरकतों से बाज आएं । ज़िला संयोजक नरेन्द्र ठाकुर ने यह भी कहा कि कॉंग्रेस के बड़े नेता भी ऐसे लोगों को शह देने की कोशिश कर रहें हैं जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है । ऐसे नेताओं से भी निवेदन है कि इस तरह के कार्यकर्ताओं को शह देकर  ओछी राजनीति का परिचय न दें ।