हिमाचल में नहीं है ऑक्सीजन की कमी 6 ऑक्सीजन प्लांट कार्यरत 7 अन्य को मंजूरी, प्रदेश के कोरोना मरीजों को मिलेगी कोविड किट : सुरेश कश्यप

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। हिमाचल के कोरोना मरीजों को प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना किट मुहैया करवाई जाएगी जिसमें मास्क, सैनिटाइजर, काढ़ा, दवाइयां व अन्य जरूरत का आवश्यक सामान उपलब्ध होगा। यह बात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कुल्लू मंडल द्वारा आयोजित वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व संगठन संकट के इस समय में प्रदेशवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं है तथा प्रदेश में 6 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील है जबकि 7 और ऐसे प्लांट केंद्र द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 55 मेट्रिक टन ऑक्सिजन का उत्पादन हो रहा है तथा 30 मेट्रिक अतिरिक्त ऑक्सीजन की मांग केंद्र से की है। सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार कोविड टीकाकरण को लेकर बेहद संवेदनशील है व 0% वेस्टेज तथा टीकाकरण की ऊंची दर के कारण देश भर में अव्वल है। सुरेश कश्यप ने कहा कि अभी तक 9 लाख लोगों को टीके की पहली डोज़ लगाई जा चुकी है जबकि 4 लाख को दूसरी डोज़ भी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 17 तारीख से आरंभ होने वाले 18 से 44 आयु वर्ग के 55 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सुरेश कश्यप ने मंडल पदाधिकारियों व 2017 के प्रत्याशी महेश्वर सिंह से आग्रह किया कि अपने मंडल में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को टेस्टिंग करवाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल पहुंचने वाले ज्यादातर मरीज ऐसी हालत में वहां पहुंचते हैं जब स्थिति गंभीर हो जाती है व समय पर बीमारी का पता लग जाए तो उनके इलाज में बहुमूल्य समय ज़ाया नहीं होगा। कोरोना से मरने वालों के दाह संस्कार में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मदद करने का आग्रह भी किया।
वही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता से आग्रह किया कि क्वारंटाइन कोविड मरीजों से बातचीत करके उनका हाल जान होंसलाफ़ज़ाई करें तथा हर संभव मदद मुहैया करवाये। वही प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा ने बैठक को संबोधित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा मंडल को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि टेली मेडिसन के जरिए मरीजों के लिए डॉक्टर उपलब्ध करवाएं जो कि दूरभाष के जरिए मरीजों तक आवश्यक जानकारी व इलाज मुहैया करवा सकें। उन्होंने कहा कि “सेवा ही संगठन “कार्यक्रम के तहत प्रदेश में भाजपा के 7 मोर्चा बेहतरीन कार्य कर रहे हैं जिसके तहत महिला मोर्चा द्वारा फेस कवर तथा युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने “फीड द नीडी “कार्यक्रम पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता वह नेता मरीजों तक संपर्क बनाए हुए हैं तथा राशन, ऑक्सीमीटर व अन्य जरूरत का सामान उन तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने ऐसे कार्यकर्ताओं को साधुवाद देते हुए कहा कि भाजपा संगठन सेवा में विश्वास करता है। उन्होंने सेवा कार्य मे लगे नेताओं व कार्यकर्ताओं को सुरक्षात्मक उपायों पर ध्यान देने पर बल दिया। सेवा ही संगठन को कार्यशील करने, कार्यकर्ताओं का हाल जानने, प्रदेश भाजपा द्वारा चारों संसदीय क्षेत्रों में प्रत्येक मंडल पर वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत कुल्लू मंडल से हुई है। रविवार को आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ठाकुर चन्द ने की तथा उन्होंने कुल्लू मंडल द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों का वृत्त रखा। उन्होंने ने कहा कि अभी तक महिला मोर्चा द्वारा 300 मीटर कपड़े से 2500 मास्क जनता में बांटने के लिए तैयार हैं। वहीं युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन क्षेत्रीय अस्पताल में किया गया तथा प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा आने वाले लोगों के लिए सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। उक्त बैठक में मंडी संसदीय क्षेत्र संगठन मंत्री सुरेश शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी शिशु भाई धर्मा, मंडी संसदीय क्षेत्र प्रभारी व सुंदरनगर विधायक राकेश जमवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन शर्मा, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी व लौहल स्पिति ज़िला प्रभारी अमित सूद, कुल्लू ज़िला प्रभारी संजीव कटवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व सुंदरनगर संगठनात्मक ज़िला प्रभारी युवराज बोध, राहुल सोलंकी, राजेश सूद, वीर सिंह गुलेरिया, टेक चन्द, भुंतर नगर पंचायत अध्यक्ष व प्रदेश महिला मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य मीना ठाकुर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीषा सूद, ज़िला परिषद सदस्य रेखा गुलेरिया, जिला आईटी सेल प्रभारी नरेंद्र ठाकुर, जिला व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक गोपाल वधवा, कुल्लू मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष विमला ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष रुपेंद्र ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *