भाजपा ने प्रशासन को सौंपे जेपी नड्डा व अनुराग ठाकुर द्वारा भेजे गए मेडिकल यूनिट

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कोरोना महामारी से निपटने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा दिल्ली से भेजे राहत सामग्री से लैस मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को जिला भाजपा द्वारा जिला प्रशासन को सौंपा गया। जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने कहा कि महामारी के इस दौर में राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी व सरकार इससे निपटने के लिए विभिन्न कदम उठा रहे हैं तथा रोजाना बैठकों का दौर जारी है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनसेवा में जी-जान से जुटे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा भारत के प्रत्येक जिले तक आधुनिक उपकरण कोरोना महामारी से निपटने के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कुल्लू पहुंची मोबाइल यूनिट में 3 प्लाई मास्क, ग्लव्स, पीपीई किट, फेस शिल्ड, एनआरएम, प्लस ऑक्सीमीटर, एंन 95 मास्क, ऑक्सीजन मास्क, ऑक्सीजन रेगुलेटर शामिल है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सरकार व संगठन महामारी के इस दौर में जनता के साथ खड़े हैं तथा करोना मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की दिक्कत आड़े नहीं आएगी। शुक्रवार को उक्त सामान जिला प्रशासन को सौंपा गया जिससे कि यह ज़रूरत मन्द तक समय पर पहुंच सके। इस दौरान पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, बंजार विधानसभा क्षेत्र विधायक सुरेंद्र शौरी, जिला भाजयुमो अध्यक्ष नवल नेगी, जिला उपाध्यक्ष अमर ठाकुर, जिला प्रवक्ता सुभाष शर्मा, आदित्य गौतम, सचिव तरूण विमल, मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौधरी व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे, जबकि जिला प्रशासन की ओर से उक्त सामान ग्रहण करने के लिए जिला की माननीय उपायुक्त डॉ ऋचा वर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील चंद्र शर्मा मौजूद रहे। वही इसके उपरांत भाजपा नेताओं ने जिला प्रशासन के साथ है कोरोना महामारी से निपटने की तैयारियों पर सार्थक चर्चा की। जहां एक और भाजपा नेताओं महेश्वर सिंह व भीमसेन शर्मा ने प्रशासन के समक्ष कई मुद्दे रखे वही प्रशासन ने उन मुद्दों पर सकारात्मकता दिखाई व जिलाधीश डॉ रिचा वर्मा ने कहा कि वह इनको जमीनी स्तर पर उतारने क्या हर संभव प्रयास करेंगे। जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा व पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने केंद्र सरकार व केंद्र संगठन द्वारा महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयास व मदद के लिए संगठन व सरकार का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *