ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत पदाधिकारी वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें:उपायुक्त

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ चंबा। गुज्जर समुदाय के पशुपालक अपनी पशुधन के साथ चारागाहों की ओर जाने से पूर्व कोविड- वैक्सीनेशन के उपरांत ही जाना सुनिश्चित बनाएं इसके लिए संबंधित पंचायतों के पदाधिकारी पशुपालकों को टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि संक्रमण समुदाय में ना फैले। उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने जिला की गुज्जर समुदाय बहुल ग्राम पंचायतों के प्रधान,उपप्रधान व वार्ड पंचों तथा मुस्लिम समुदाय के धार्मिक नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश देते हुए कहा कि गुज्जर समुदाय के पशुपालक निचले क्षेत्रों से जिला के विभिन्न चारागाहों की और रुख कर रहे हैं उन का किसी भी सूरत में वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित बनाया जाए और उन में वैक्सीन के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करें और टीकाकरण के लिए हर हाल में प्रोत्साहित किया जाए। वैक्सीनेशन पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि जो पशु पालक पशुधन के साथ चारागाहों की ओर प्रस्थान कर चुके हैं उन्हें एक निर्धारित स्थल पर वैक्सीनेशन के लिए पंचायत के प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर उचित व्यवस्था बनाएं ताकि तय लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल किया जा सके ।उपायुक्त ने रैपिड एंटीजन टेस्ट पर फोकस करते हुए कहा कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर के दुर्गेटी में बैरियर स्थापित किया गया है ।पशुपालकों व भेड़ पालकों के रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने के उपरांत ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी । ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके ।उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिन लोगों को सर्दी जुखाम बुखार जैसे हल्के लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं तुरंत नजदीक के अपने जांच केंद्र में कोरोना की सैंपलिंग करवाएं, इस कार्य के लिए पंचायत प्रतिनिधि लोगों को जागरूक करें और होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के भी कुशल क्षेम जाने और यथासंभव सहायता प्रदान करें ।अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने कहा कि जिन पंचायतों में वैक्सीनेशन का कार्य संतोषजनक नहीं पाया जा रहा है वहां पर मनरेगा के कार्यों पर रोक भी लगाई जा सकती है और मनरेगा के कार्य में पात्र लोगों को वैक्सीनेशन कराना भी अनिवार्य होगा।पंचायत प्रतिनिधियों की तय जिम्मेवारी है कि शादी विवाह में धाम का आयोजन हुआ तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और जिन अधिकारियों की ड्यूटी सामाजिक कार्यक्रमों की निगरानी में है वह भी कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित बनाएं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *