जिला रेड क्राॅस सोसायटी का कुल्लू में कोरोना संकट काल के दौरान रहा सराहनीय योगदानः ऋचा वर्मा

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। रेड क्राॅस सोसायटी कुल्लू जरूरतमंद और पीड़ित मानवता की सेवा और सहायता के लिए हर समय तत्पर है। सोसायटी अनेक बार जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान सिद्ध हुई है। समाज में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें गंभीर बीमारी अथवा अन्य आपदा के कारण आर्थिक सहायता की अकस्मात आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में सबसे पहले जिला रेड क्राॅस सोसायटी उनका एकमात्र सहारा बनती है। देश व प्रदेश की तरह कुल्लू जिला भी वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकट से अछूता नहीं रहा। सोसाइटी ने इस बड़ी आपदा के दौरान जिला वासियों की अनेक मौकों पर सहायता की है। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेड क्राॅस सोसायटी कुल्लू डॉ ऋचा वर्मा ने बताया कि सोसायटी द्वारा कोरोना के दौर में जिला में लोगों की सहायता के लिए अनेक सराहनीय सेवाएं प्रदान की गई हैं। उन्होंने बताया कि जिला रेड क्राॅस सोसायटी कुल्लू द्वारा कोरोना काल में जिला कुल्लू में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पंजीकरण के लिए जिला की सीमा पर बार्डर माॅनीटरिंग सिस्टम स्थापित किया गया था ताकि जरूरत पड़ने पर उन तक आसानी से पंहुचा जा सके। इतना ही नहीं जिला में बनाए गए क्वारंटीन सैंटर में 300 चादरें उपलब्ध करवाई गई। कोविड अस्पताल (जिला आयुर्वेदिक अस्पताल कुल्लू) में जरूरतमंदों की सुविधा के लिए अतिरिक्त विधुत उपकरण लगाए गए। संक्रमण से बचाब के लिए कोरोना योद्धाओं को 5200 मास्क प्रदान किए गये। कुल्लू शहर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर फुट आपरेटर टैपस लगाए गए ताकि संक्रमण को रोका जा सके। होम आईसोलेशन में रखे गए लोगों के आक्सीजन लेवल की जांच अथवा चैक करने के लिए लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू को 200 आॅक्सीमीटर उपलब्ध करवाए गए। उपायुक्त ने बताया कि रेड क्राॅस सोसायटी कुल्लू द्वारा एक जरूरतमंद मरीज को आक्सीजन कांसट्रेटर प्रदान किया गया। महामारी के दौरान जिला की दूर-दराज की महिलाओं, जिन्हे ब्रेस्ट/सर्विकल कैंसर है, इन महिलाओं को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में न आना पड़े, उनकी जांच के लिए 7.00 लाख रुपये की लागत से एक पोर्टेवल अल्ट्रासाउंड मशीन क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू को उपलब्ध करवाई गई। जिला रेड क्राॅस सोसायटी द्वारा एक शव वाहन कोरोना मृतको के शवों को ले जाने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में तैनात किया गया है जिसमें अभी तक 72 मृतकों को अन्तिम संस्कार के लिए ले जाया गया है। इसके अतिरिक्त दो अन्य एम्वुलेंस भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में नियमित रूप से तैनात की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *