रुस्तम स्वयंसेवी जनता को कोविड प्रोटोकॉल्स के बारे में कर रहे जागरूक

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कुल्लू पुलिस के रुस्तम स्वयंसेवी बीते महीने 13 अप्रैल से गौरव सिंह (एस.. पी., कुल्लू) के दिशानिर्देशों के अनुसार निरंतर कुल्लू के विभिन्न स्थानों जिनमें मनाली, सोलंग नाला, नग्गर, पतलीकुल, अखाड़ा, वाशिंग, शांगरी बाग़, भुंतर, मणिकर्ण, कसोल, और कुल्लू के भीड़ भरे स्थानों में जिला पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर आम जनता को सही तरह से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने, धारा 144, कर्फ्यू नियमों इत्यादि कोविड प्रोटोकॉल्स के बारे में जागरूक कर रहे है। टीम के 35 स्वयंसेवी प्रतिदिन बीजू (सहभागिता समन्वयक) के नेतृत्व में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। स्वयंसेवियों में हेम राज सिंघानिया, अंजली, निताशा, तेज सिंह, श्रवण, भूपेंद्र, जय सिंह, विवेक, नेहा, मंजू, खुशबू, राधा, अंकित कुमार, हरीश, अंकिता ठाकुर, रचना, काजल, चंद्रेश, सोनू कुमार, शैरोन, पूजा, अमन भारती, लवली, प्रिया, शिवानी, श्रद्धा,पीयूष, जगदीश, राधा देवी नितिन व रोहित अवस्थी आपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *