मुंहा ने मास्क सभी ए लाणा, कोरोना भूत दूर भगाणा

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। मुहाँ ने मास्क सभी ए लाणा, कोरोना भूत दूर भगाणा। कोरोना री चेण तोड़नी आई, एकी दूजे ने दूरी डाणी भाई। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकार जिला के अनेक भागों में आज स्थानीय बोली में कोरोना से बचने के इस संदेश को एक निराले अंदाज में लोगों को देते हुए दिखाई दिए। जिला में जन जागरूकता के लिए चलाए गए विशेष अभियान के अंतिम दिन आज डोभी, पतली कूहल, बंदरोल, लारजी, सैंज, नालागड़, रोपा तथा सपांगनी में कलाकारों ने आकर्षक अंदाज में न केवल लोगों को कोरोना से बचने के नियमों के बारे में बताया, बल्कि उनका मनोरंजन भी किया। गु्रप लीडर नवनीत और रमेश ने लाउडस्पीकरों के माध्यम से न केवल बाजारों बल्कि गली-कूचों तक लोगों को संदेश पहुंचाने की कोशिश की। लोगों को बताया कि कोरोना वायरस अभी समाप्त नहीं हुआ है। घरों से बाहर निकलते ही अच्छे से मास्क पहने। हो सके तो डब्बल मास्क का प्रयोग करें। हर दूसरे व्यक्ति से दो गज की दूरी पर रहें। कोई भी व्यक्ति संक्रमित हो सकता है जो आपको भी संक्रमित कर सकता है। कलाकारों ने लोगों को बताया कि अनावश्यक बाजारों में भीड़ के बीच आना सुरक्षित नहीं है। सप्ताहभर का राशन व सब्जी इत्यादि एक बार में ही लेकर जाएं ताकि हर रोज बाजार न आना पड़े, इससे आप सुरक्षित रह सकते हैं और परिजनों को भी सुरक्षित रख पाएंगे। कलाकारों ने लोगों से कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकार के दिशा-निर्देशों की इमानदारी के साथ अनुपालना करने की हाथ जोड़कर अपील की। जानकारी दी गई कि संक्रमित व्यक्ति से बचना है तो घर से बाहर नहीं निकलना है। अत्यावश्यक कार्य हो तो ही बाजारों का रूख करें वह भी उपयुक्त मास्क के साथ। ऐसा सोचें की हर किसी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण है और हमें इससे बहुत दूर रहना है। सभी जगहों पर दुकानदारों को नो मास्क, नो सर्विस सरकार की गाईडलाईन पर अमल करने को कहा गया। जहां कहीं पर भी चार से अधिक लोग एक जगह पर दिखाई दिए, उनसे विनम्र अंदाज में दूरी बनाने को कहा गया। धारा 144 का जिक्र भी कलाकारों ने सभी जगहों पर किया ताकि लोग एक स्थान पर एकत्र न हो। इसी प्रकार, सार्वजनिक समारोहों को टालने के लिए लोगों को बताया गया। विवाह-शादी समारोह में 20 से ज्यादा लोग एकत्र न हो, नही ंतो पुलिस भारी-भरकम जुर्माना करेगी और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कारवाई भी की जाएगी, ऐसी प्रार्थना लोगों से की गई। डोभी की प्रतिभा व समीक्षा ने बताया कि उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के नियमों को अनूठे अंदाज में सुनकर काफी खुशी महसूस हुई। वह कहती हैं कि लोगों को जागरूक करने का यह एक प्रभावी माध्यम है और लोगों को पुराने समय की याद आ जाती है जब सरकार के किसी भी आदेश अथवा योजना की जानकारी गांवों में लोगों को ढोल बजाकर अथवा माईक से दी जाती थी। सचमुच यह अनौखा अंदाज है और लोग कलाकारों के इस भेष को देखे बगैर नहीं रह सकते और इस बहाने संदेश भी लोगों तक पहुंच जाता है। प्रतिभा कहती है कि लोग तुरंत से कोरोना से बचने के नियमों को अपनाते दिखाई दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *