केबिनेट मन्त्री डॉ राम लाल मार्कण्डेय ने चन्द्रा घाटी में लिया बिकास कार्यों का जायज़ा, जनसमस्याओं का किया निपटारा

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ केलांग। तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मन्त्री डॉ राम लाल मार्कण्डेय आज एक सप्ताह के दौरे पर लाहौल पंहुचे। उन्होंने पहले दिन आज लाहौल घाटी के चन्द्रा घाटी के जागला, मूर्तिचा, खँगसर, खिनांग, तिलिंग, फुतकल,पुरुद, गोंदला, थोरंग, दालंग, मुलिंग, बरगुल, शिप्टिंग, गोशाल गांवों का दौरा किया। डॉ मार्कण्डेय ने घाटी में चल रहे विकास कार्यों का जायज़ा लिया तथा जनसमस्याओं का निपटारा किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण विकास कार्यों में गति कुछ कम हुई थी परन्तु अब फिर से इन्हें तेज़ किया जाना चाहिए। उन्होंने पंचायतों के प्रतिनिधियों से 14 वा, 15 वा वित्त आयोग से विकास कार्यों को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि खिनाग सड़क की टारिंग का कार्य शीघ्र आरम्भ किया जाएगा। तिलिंग-फुतकल में स्नो हार्वेस्टिंग की परियोजना के लिए 13 लाख रुपये मंज़ूर किये जा रहे हैं, जिससे यहां पर पानी की किल्लत की समस्या काफ़ी हद तक हल हो जाएगी। उन्होंने गोंदला में विकास में जनसहयोग योजना के अंतर्गत सिंचाई की व्यवस्था करने के लिए भी प्रेरित किया। इसमें सामुदायिक विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा 95 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। डॉ मारकंडा ने जनता की कृषि, सिंचाई सहित अन्य समस्याओं को सुना तथा सम्बंधित विभागों को शीघ्र समाधान के निर्देश भी दिए। इस दौरान उनके साथ तहसीलदार नरेन्दर शर्मा, एसडीओ जलशक्ति, विद्युत विभाग, लोक निर्माण; ज़िला कृषि अधिकारी सहित अन्य ज़िला अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *