हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा, पुलिस प्रशासनिक सेवा सहित 16 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू

इस खबर को सुनें

राज्य लोकसेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा, पुलिस प्रशासनिक सेवा सहित 16 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पदों की भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए 15 जून तक आवेदन किया जा सकता है। आयोग की वेबसाइट पर इस बाबत लिंक दिया गया है, अन्य छह श्रेणियों के करीब साठ पद भरने के लिए जुलाई से आयोग भर्ती प्रक्रिया तेज करेगा। आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 पद कार्मिक विभाग में भरे जाएंगे। खाद्य आपूर्ति विभाग में जिला नियंत्रक का एक पद, गृह विभाग में प्रदेश पुलिस सेवा के 4 पद, राजस्व विभाग में तहसीलदार का एक पद और सहकारिता विभाग में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 2 पद भरे जाएंगे। 21 वर्ष से अधिक आयु के युवा और 35 वर्ष से कम आयु वाले आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, धर्मशाला, पालमपुर, मंडी, शिमला, नाहन, सोलन, ऊना, हमीरपुर और सुंदरनगर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को परीक्षा में भाग लेने के लिए 400 रुपये की फीस जमा करनी होगी, अन्य राज्यों के किसी भी श्रेणी के अभ्यर्थी को भी 400 रुपये की फीस देनी होगी। आरक्षित वर्ग से 100 रुपये की फीस ली जाएगी। महिला अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा करने से कम से कम पंद्रह दिन पहले इसकी सूचना दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रेंज फोरेस्ट आफिसर के 40 पदों सहित इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल, सिविल और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के प्रवक्ताओं के पद भी भरे जाने हैं। कोरोना संकट के चलते बीते दिनों इन परीक्षाओं को कुछ समय के लिए टाला गया है। जल्द ही हालात सामान्य होते ही भर्ती प्रक्रिया को तेज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रवक्ताओं के दस्तावेजों के मूल्यांकन का काम इस बार ऑनलाइन किया जा रहा है। 15 जून से दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करने को कहा गया है। इस प्रक्रिया को पूरा करते ही परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *