सब्जी मंडी बंदरोल में कूड़े के निष्पादन हेतु निविदाएं आमन्त्रित

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सब्जी मंडी बंदरोल में कूड़े के निष्पादन हेतु इच्छुक ठेकेदारों से निविदाएं आमन्त्रित की जाती हैं। इसके लिए इच्छुक ठेकेदार निविदा देने से पूर्व सब्जी मंडी बंदरोल परिसर का मुआयना कर सकते हैं। सचिव कृषि उपज मंडी समिति कुल्लू एवं लाहौल स्पिति सुशील गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि निविदा फार्म कषि उपज मंडी समिति कुल्लू के कार्यालय से 500 रूपए जमा करवा कर 17 जून, 2021 से प्राप्त किया जा सकता है। निविदा फार्म भरकर बंद लिफाफे में मंडी समिति कार्यालय में 26 जून, 2021 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जमा करवाना सुनिश्चित करें। निर्धारित अवधि के बाद किसी भी निविदा को स्वीकार नहीं किया जाएगा। निविदाएं उसी दिन निविदादाताओं के समक्ष दोपहर 12ः30 बजे खोली जाएंगी। उन्होंने बताया कि सफल ठेकेदार को प्रतिभूति राशि के रूप में मुबलिग 20 हजार रूपए उनके कार्यालय में जमा करवाने होंगे। सफाई कार्य संतोषजनक न पाया जाने पर सचिव कृषि उपज मंडी समिति कुल्लू को उक्त राशि को जब्त करने का अधिकार होगा। सफाई कार्य सीजन के दौरान 1 जुलाई, 2021 से 31 अक्तूबर, 2021 तक होगा। सफल ठेकेदार को कूड़ा इक्टठा करके अपने वाहन से अधिकृत निष्पादन क्षेत्र अथवा अपने स्तर पर उचित स्थान पर निष्पादन करना होगा। इसके लिए ठेकेदार के पास वाहन की व्यवस्था होनी चाहिए। कूड़ा इधर-उधर फैंकने पर किसी एजेंसी द्वारा अगर जुर्माना लगाया जाता है तो उसका भुगतान ठेकेदार को अपनी जेब से करना होगा। ठेकेदार को अधिकृत कूड़ा निष्पादन साईट का प्रमाण-पत्र/ निजी भूमि अथवा किराए पर ली गई भूमि का इकरारनामा प्रस्तुत करना होगा। इस कार्य से सम्बंधित अन्य शर्तं सचिव कृषि उपज मंडी समिति कुल्लू द्वारा मौके पर बताई जाएंगी तथा साथ ही उन्हें उक्त निविदाओं को बिना कारण बताए रद्द करने का भी अधिकार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *