सुरभि न्यूज़ चंबा। जिला में लगभग 70 हजार के करीब किसान हैं जिसमें सिर्फ फसल बीमा योजना में 20 हजार से कम किसान है उन्हें फसल बीमा योजना में अधिक से अधिक शामिल कर लाभान्वित कर उनकी कवरेज बढ़ाने की आवश्यकता है | उपायुक्त कार्यालय से प्रधानमंत्री कृषि फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाने के उपरांत उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने जानकारी देते हुए कहा कि कृषि विभाग द्वारा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया द्वारा वर्तमान खरीफ मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मक्की व धान की फसलों का बीमा किया जाएगा । इस योजना के प्रचार व प्रसार हेतु प्रचार वाहन को उपायुक्त कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । यह वाहन 21 जून से 15 जुलाई तक पूरे जिले के अलग-अलग हिस्सों में जाकर किसानों को फसल बीमा योजना के प्रति जागरूक करेंगे और उनके फायदे के बारे में बताएंगे । उपायुक्त ने यह भी कहा कि पिछले वर्षों का डाटा देखें तो इसमें किसानों की बीमा किस्त में सरकार का भी अलग से योगदान रहा है उससे कहीं ज्यादा किसानों को मुआवजा मिला है। उन्होंने बताया कि जिला चंबा में ओलावृष्टि,जलभराव,भूस्खलन बादल फटने आसमानी बिजली गिरने से प्राकृतिक आग के कारण भी खड़ी फसलों को नुकसान की भरपाई के लिए यह योजना किसानों के लिए बहुत ही लाभप्रद सिद्ध हो रही है । उपायुक्त ने बताया कि पिछले वर्ष इस योजना के अंतर्गत मक्की व धान की फसलों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए जिला चंबा के 2965 किसानों को 76 लाख का मुआवजा प्रदान किया गया है । इस मौके पर मौजूद कृषि उपनिदेशक एवं सदस्य सचिव जिला चंबा डॉ कुलदीप सिंह धीमान ने किसानों से अनुरोध किया है कि किसान प्राकृतिक कारणों से धान व मक्की की फसल को होने वाले संभावित नुकसान की भरपाई के लिए 15 जुलाई से पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अपनी इन फसलों का बीमा अवश्य करवा ले | उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए किसान नजदीकी कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं |
2021-06-21