मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला कुल्लू के दो दिवसीय प्रवास पर, करेंगे करोड़ों की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 23 व 24 जून को कुल्लू जिला के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वह इस दौरान वर्चुअल माध्यम से जिला के लिए करोड़ों की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री 23 जून को प्रातः 9.35 बजे कुल्लू के ढालपुर मैदान पहुंचेंगे और इसके उपरांत 9.40 बजे परिधि गृह कुल्लू में जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगे और यहीं से जिला के लिए वर्चुअल माध्यम से करोड़ों रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। उनका रात्रि ठहराव परिधि गृह मनाली में होगा। प्रवास के दूसरे दिन 24 जून को मुख्यमंत्री प्रातः सवा 8 बजे नग्गर स्थित बड़ागढ़ रिसार्ट पहुंचेंगे। इसके उपरांत प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री अटल टनल रोहतांग के निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गड़करी के साथ मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री पुन 11.45 बजे बड़ागढ़ रिसार्ट पहुंचेंगे और दोपहर 12.30 बजे केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखने तथा इन्हें राष्ट्र को समर्पित करने की रस्म के दौरान उनके साथ उपस्थित रहेंगे। दोपहर भोजन के उपरांत मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश में निर्माणाधीन समस्त राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की केन्द्रीय मंत्री के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। केन्द्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री के कुल्लू जिला के प्रवास के दौरान उनके साथ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, प्रदेश के सांसदगण, जिला के विधायक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *