चुराह घाटी में सड़क नेटवर्क को मजबूती प्रदान करना विशेष प्राथमिकता-विधानसभा उपाध्यक्ष

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ तीसा (चंबा) विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने आज ग्राम पंचायत मंगली और बोंदेड़ी का दौरा कर 60 लाख रुपयों की लागत से दो नवनिर्मित एंबुलेंस संपर्क सड़कों का शुभारंभ किया। बैकवर्ड एरिया सब प्लान के तहत निर्मित इन संपर्क सड़क मार्गों के शुरू होने से थनूढ और अंदवास गांव के लोगों की चिर लंबित मांग पूरी हुई है। इस दौरान लोगों से बातचीत करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि विकास की दृष्टि से पिछड़े विधानसभा क्षेत्र चुराह में एक ठोस कार्य नीति के तहत शुरू किए गए विकास कार्यों का परिणाम है कि आज घाटी में नित नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। विकास कार्यों का जिक्र करते हुए डॉ हंसराज ने कहा कि चुराह घाटी में सड़क नेटवर्क को विस्तार देने के लिए विशेष प्राथमिकता रखी गई है । घाटी में सड़क नेटवर्क को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। विधान सभा उपाध्यक्ष ने ग्राम पंचायत मंगली व आसपास की पंचायतों में सर्दियों के दौरान विद्युत आपूर्ति में आने वाली बाधाओं से निजात दिलाने के लिए भी संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 दौरान लगभग एक करोड़ 10 लाख रुपए की राशि व्यय करके 445 लकड़ी के खंभों को बदला गया है। नकरोड सेक्शन के तहत लगभग 97 लाख रुपयों की राशि से क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए 5 नए ट्रांसफार्मर भी स्थापित किए जा रहे हैं। बिजली बोर्ड द्वारा इस साल ग्राम पंचायत मंगली के भंगी नाला में विद्युत आपूर्ति लाइनों के स्पेन को कम करने के लिए अतिरिक्त बिजली के खंभे भी स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस कार्य को समयबद्ध तौर पर पूरा करना सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने मंगली, भोडास, थनूढ, अंदवास, जाहलू, मझहोर गांव में लोगों की समस्याओं का भी समाधान किया। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने युवक थनूढ मंडल की मांग पर खेल मैदान बनाने के लिए पांच लाख रुपयों की राशि को स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा भी की। उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण से एहतियातन सरकार द्वारा निर्धारित किए गए सभी मापदंडों का पालन सुनिश्चित बनाने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि अभी कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा टला नहीं है। ऐसे में लोग सावधानी एवं एहतियात बरतें। अनावश्यक तौर पर घरों से बाहर ना निकले और मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें।इस दौरान खंड विकास अधिकारी तीसा अश्विनी कुमार, अध्यक्ष पंचायत समिति कौशल्या देवी, स्थानीय पंचायत प्रधान हुम देई, पूर्व प्रधान लालचंद व कर्मचंद, अनुसूचित जाति मोर्चा महामंत्री तेज सिंह, बूथ अध्यक्ष बालक राम सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *