प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से जिला में 264982 लोग लाभान्वित होंगे-अरविंद शर्मा जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति चंबा

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ चंबा। जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले चंबा अरविंद शर्मा ने बताया कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मुफ्त गेहूं व चावल कोरोना कर्फ्यू के दौरान अंत्योदय व बीपीएल परिवार के राशन कार्ड धारकों को राहत देने का निर्णय लिया था, जिसे अब नवंबर 2021 माह तक बढ़ा दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत जिला के अंतोदय एवं प्राथमिक गृहस्थियों को प्रति व्यक्ति 3 किलो गेहूं 2 किलो चावल मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। केंद्र सरकार की इस योजना से जिला चंबा में 264982 लाभार्थी लाभान्वित होंगे। मई 2021 के शत-प्रतिशत कोटे का वितरण लक्षित लाभार्थियों को कर दिया गया है। अरविंद शर्मा ने बताया कि जहां तक जून 2021 का संबंध है जून 2001 के आवंटन के प्रति में 652.70 मिट्रिक टन (84 प्रतिशत) गेहूं व 430.92 मीट्रिक टन (79 प्रतिशत) चावल वितरित कर दिया गया है। और यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि माह जून 2021 के अंत तक चावल व गेहूं की आवंटित मात्रा का शत-प्रतिशत वितरण 463 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से जिला चंबा में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत चयनित कुल लाभार्थियों को कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को दिए जा रहे खाद्यान्नों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा खाद्यान्नों के निरंतर सैंपल लेकर विश्लेषण करवाया जा रहा है। खाद्यान्नों की दुर विनयोजन न हो को भी सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से राशन वितरित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *