उपायुक्त नीरज कुमार ने मृकुला माता तथा त्रिलोकीनाथ मन्दिर में की पूजा अर्चना।

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ केलांग। उपायुक्त नीरज कुमार ने मृकुला माता तथा त्रिलोकीनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना की तथा सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने मन्दिरों की स्थिति का जायज़ा भी लिया। उन्होंने कहा कि आज से हालांकि मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है परन्तु सामूहिक आयोजन, पूजा, हवन, आदि पर जिसमें की भीड़ होने की संभावना है ऐसे कार्यों पर पाबंदी रहेगी। मंदिर में श्रद्धालु चढ़ावा चढ़ा सकते हैं लेकिन संक्रमण से बचाव के लिए हाथों में मौली, चंदन का तिलक व चरणामृत नहीं दिया जाएगा। मंदिर में भीड़ नहीं जुट सकेगी। मन्दिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए ही दर्शन करने होंगे। उपायुक्त ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि महामारी संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए सभी कोविड नियमों का पालन करें। बिना मास्क लगाए कोई भी घर से बाहर ना निकलें। बेवजह घर से बाहर निकलने पर बिल्कुल न निकलें। एक से दूसरे व्यक्ति में शारीरिक तौर पर उचित दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा सेनिटाइजर, मास्क का प्रयोग, हाथों को बारबार साबुन से धोते रहें तथा कार्यस्थल पर भी इस सभी नियमों का पालन करें। कोविड से बचाव के नियमों की सख्ती से पालना करने तथा शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी उदयपुर राजकुमार ठाकुर भी उनके साथ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *