प्राथमिकता के आधार पर मनरेगा के लंबित कार्यों को समयबद्ध करे पूरा-आशुतोष गर्ग

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि जिला में मनरेगा के तहत जितने भी कार्य लंबित हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाए। वह वीरवार को ग्रामीण विकास विभग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मनरेगा का ग्रामीण विकास और लोगों की आर्थिंकी में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि मनरेगा में धन की कमी नहीं है, लेकिन योजनाओं का सुनियोजित ढंग से कार्यन्वयन सुनिश्चित बनाना जरूरी है। आशुतोष गर्ग ने इस बात पर बल दिया कि पंचायतों में स्थानीय आवश्यकता के अनुसार कोई एक या दो बड़े ऐसे कार्य भी मनरेगा में करने चाहिए जो एक से ज्यादा गांवों को लाभान्वित करते हों। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत अधिक से अधिक महिला समूहों को जुड़ना चाहिए और ऐसे उद्यम स्थापित करने चाहिए अथवा कार्य करने चाहिए जो उनकी आजीविका को चलाने वाले तथा आर्थिकी को बढ़ाने वाले हों। उन्होंने विभाग को सरकार द्वारा ग्रामीण महिला समूहों को जोड़ने के लक्ष्यों को भी पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उन्हें प्रेरित करें ताकि उनकी आय में बढ़ौतरी हो। आशुतोष ने वाटरशैड के अंतर्गत गतिविधियों के लक्ष्यों को सितम्बर माह तक पूरा करवाने को कहा। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन पर ध्यान देने की भी बात कही और इसके लिए समय पर कार्य योजना बनाने के लिए कहा ताकि धनराशि खर्च करके इसका सदुपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से अनेकों विकासात्मक योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है। पंचायती राज संस्थानों के सहयोग से गांवों के विकास के कार्यों का अच्छे से निष्पादन किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *