डॉ रामलाल मारकंडा ने किया स्कूल व पंचायत भवनों का लोकार्पण

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ केलांग। तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी व जनजातीय विकास मन्त्री डॉ रामलाल मारकंडा ने आज लाहौल की मयाड़ घाटी का दौरा किया जिस दौरान उन्होंने करीब बीस लाख लागत से निर्मित भवनों का लोकार्पण किया। उन्होंने चिमरिट गांव में 3 लाख पचास हज़ार रूपये की लागत से निर्मित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के विस्तारित नए खण्ड के भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि खेहल कुहल के मुररमत का कार्य के लिए बजट की व्यवस्था एस्टिमेट बनाने के बाद कर दी जाएगी जिसके लिए ब्लॉक के सहायक अभियंता को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शेलिंग पुल के लिए डीपीआर बनकर तैयार हो गई है इसके लिए टेन्डर की प्रक्रिया शीघ्र कर दी जाएगी। डॉ मारकंडा ने ग्राम पंचयात चिमरट के तमलू स्थित पंचायत भवन के नए आवासीय खण्ड को भी जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि पंचायत में सचिव के रहने की व्यवस्था होने से पंचायतों के का कार्य सर्दियों के मौसम में भी प्रभावी रूप से जारी रह सकेंगे। उन्होंने कहा कि महिला मण्डल भवन तमलू के विस्तार के लिए 2 लाख रुपये की राशि जारी कर दी गई है। डॉ मारकंडा ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय करपट में 13 लाख रुपये की लागत से निर्मित नए भवन का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा सेवा के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं। लाहौल के प्रत्येक क्षेत्र में विद्यालय के नए भवनों का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि मयाड़ घाटी की चिमरिट पंचायत में बहुत ही शानदार कार्य हुआ है। इसके लिए उन्होंने पंचायत प्रधान व वहां की जनता को बधाई दी। इसके पश्चात डॉ मारकंडा ने उदयपुर में वृक्षारोपण भी किया तथा भाजपा के जिला के नेतृत्व के साथ बैठक में भी भाग लिया। इस अवसर पर टीएसी सदस्य शमशेर, प्रधान प्रेमदासी, नायब तहसीलदार रामचंद नेगी, एक्सिन बीएस नेगी, एसडीओ जल शक्ति, व विद्युत विभाग सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *