मतदाता पहचान पत्र राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से कर सकते डाउनलोड-जिला निर्वाचन अधिकारी चंबा

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ चंबा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि ई-ईपिक जो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम लांच किया गया है जिसमें मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र की डिजिटल पीडीएफ फाइल राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह सुविधा केवल उन मतदाताओं के लिए है जिन्होंने अपना नाम फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021(16नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020) तक अपना नाम दर्ज करवाया है। इसके अतिरिक्त इस बारे मतदाता अपने संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों की मदद ले सकते हैं सभी मतदाता जिन्होंने इस अवधि में अपना नाम पंजीकृत करवाया है उन सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वह अपना ई- ईपिक, ऐप के माध्यम से डाउनलोड करें। डीसी राणा ने कहा कि इस संबंध में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों(एडीएम व एसडीएम) व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी( एसडीएम) पांगी स्थिति किलाड़ जिला चंबा को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे अपने-अपने अधीनस्थ विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित कर दें कि वह मतदाताओं की सहायता करें। मतदाताओं के सहयोग के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय चंबा व समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम व एडीएम) के कार्यालय में विस्तृत जानकारी हेतु सहायता कक्ष बनाए गए हैं। सहायता कक्ष में जिला निर्वाचन कार्यालय चंबा के लिए पूजा कुमारी दूरभाष नंबर 01899-1950 और उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालय चुराह के लिए मनीषा दूरभाष नंबर 01896-227033, भरमौर के लिए रवि शर्मा दूरभाष नंबर 01895-225201, पांगी के लिए कमला दूरभाष नंबर 01897-222422, चंबा के लिए सरोज कुमारी दूरभाष नंबर 01899-225848, इसी प्रकार सलूणी के लिए राकेश कुमार दूरभाष नंबर 01896-233647 जबकि भटियात के लिए हिना दूरभाष नंबर 01899-266655 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *