मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति के गठन के आदेश जारी

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने 2-मण्डी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत लोक सभा उप-चुनाव-2021 के लिए मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति के गठन के आदेश जारी किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि अतिरिक्त उपायुक्त को नोडल अधिकारी व जिला लोक सम्पर्क अधिकारी समिति के सदस्य सचिव होंगे। समिति के तीन अन्य सदस्यों में उप-मण्डलाधिकारी दूरदर्शन, रिपोर्टर एवं पत्रकार अनिल कांत तथा एनआईसी कुललू के एडीआईओ को शामिल किया गया है। आदेश के अनुसार समिति लोक सभा निर्वाचन-2021 के दौरान समाचार पत्रों, प्रिंट व ईलैक्ट्राॅनिक मीडिया, सोशल मीडिया, केबल नेटवर्क, इंटरनेट मोबाईल नेटवर्क इत्यादि में ‘पेड न्यूज’ के मामलों की जांच तथा विज्ञापनों के प्रमाणीकरण का कार्य करेगी।

निर्वाचन के दौरान कैश जब्ती के लिए एसओपी पालना समिति गठित
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने 2-मण्डी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत लोक सभा उप-चुनाव-2021 के खर्चा निगरानी समिति का गठन किया है। आदेश के अनुसार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं व्यय निगरानी नोडल अधिकारी (अतिरिक्त उपायुक्त) कुल्लू समिति के संयोजक होंगे जबकि जिला कोषाअधिकारी कुल्लू को सदस्य सचिव व जिला
मुख्यालय पर सहायक व्यय पर्यवेक्षक को समिति का सदस्य बनाया गया है। समिति 2-मण्डी संसदीय निर्वाचन सभा क्षेत्र में लोक सभा निर्वाचन-2021 के दौरान पुलिस, स्थाई निगरानी दलों अथवा उडन दस्तों द्वारा नकदी की जब्ती और जारी करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित बनाएगी।

निर्वाचन से जुड़ी सूचना के आदान-प्रदान के लिए मीडिया सेंटर होगा डीपीआरओ कार्यालय
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने 2-मण्डी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत लोक सभा उप-चुनाव-2021 के दौरान निर्वाचन से जुड़ी सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय को मीडिया सेंटर बनाने के आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार जिला लोक सम्पर्क अधिकारी मीडिया सेंटर के प्रभारी होंगे और उनके कार्यालय का दूरभाष व फैक्स नम्बर 01902-222446 मीडिया सेंटर का सम्पर्क नम्बर रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *