वर्षा से रास्ते पर बने दो पुल बह जाने के कारण बड़ा भंगाल को खाद्य सामाग्री पहुंचाना हुआ मुशिकल

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ बरोट। गत दो दिन पूर्व भारी वारिश के कारण बैजनाथ उपमंडल की अति दुर्गम घाटी बड़ा भंगाल घाटी को वाया बीड़ तथा राजगुन्धा से जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। जिस कारण बड़ा भंगाल घाटी को जाने वाले आम लोगों सहित बड़ा भंगाल घाटी को खाद्य सामाग्री पहुंचाने में मुशिकल पैदा हो गई है। इस वारिश के कारण रास्ते के बीच पलाचक से आगे झौडी नामक स्थान पर नाले में हाल ही मे बनाए गए लकड़ी के पुल जो कि गत वर्ष भारी वारिश से ढह गए थे। मगर इस वर्ष भी वारीश के कारण नाले में आए पानी के बहाव में बह गया हैं। यही नहीं इसी रास्ते के बीच बड़ा भंगाल गाँव के समीप ही रावी नदी पर बना पुल भी एक ओर से क्षति ग्रस्त हो गया है। जिस कारण अब स्थिति यह हो गई कि यह रास्ता लोगों की आवाजाही तक के लिए भी पूरी तरह अबरुद्ध हो गया है। गोरतलब है कि इस रास्ते से स्थानीय व दूरदराज के भेड़ पालकों का आना जाना जारी रहता है वहीँ खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा बड़ा भंगाल को भेजा जाने वाला सारा राशन भी इसी रास्ते से घोड़ों–खच्चरों के माध्यम से पहुंचाने का कार्य भी जारी चला हुआ है। जानकारी के अनुसार घोड़ों-खच्चरों के माध्यम से यह राशन तीन–चार दिनों मे पहुंचाया जाता है। जानकारी के अनुसार बड़ा भंगाल के लिए प्रतिवर्ष ही लगभग चार सौ क्विंटल चावल और लगभग चार सौ क्विंटल गंदम 15 जून से अगस्त माह के बीच पहुंचाई जाती है। घोड़चालकों ने अपने–अपने राशन के फेरे को अपने ढंग से रास्ते के बीच फिलहाल तीन पड़ाव पलाचक, झौडी तथा पनिहारटू नामक स्थान पर रख रहे हैं। इस वर्ष इस रास्ते में आने वाले दो लकड़ी के पुल वर्षा से बह गए है जबकि बड़ा भंगाल में रावी नदी बना पुल एक तरफ से क्षतिग्रस्त हो जाने से राशन की सप्लाई बंद हो गई है। बड़ा भंगाल तक राशन पहुंचाने वाले ठेकेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि अगर समय रहते इन पुलों का निर्माण न किया गया तो इसके आगे इसी रास्ते के बीच लगभग 18000 फुट की ऊंचाई पर स्थित थमसर जोत पर कभी भी बर्फवारी हो जाने के कारण बड़ा भंगाल के लिए खाद्य सामाग्री नहीं पहुँच पा सकती है। इस बारे में बड़ा भंगाल पंचायत के प्रधान मनसा राम ने बताया कि इस बारे में उन्होंने उपायुक्त जिला कांगड़ा तथा एसडीएम बैजनाथ को सूचित कर दिया है। उन्होंने गुहार लगाई है कि पुलों का निर्माण शीघ्रातिशीघ्र किया जाए। वहीँ बैजनाथ के एसडीएम सलीम आज़म का कहना है कि झौडी नामक स्थान पर वर्षा से बह गए पुलों की मुरम्मत के लिए आज शुक्रवार से बारह लोगों को लगा दिया है वहीँ रावी नदी पर बह पुल की खस्ता हालत को ठीक करने के लिए बड़ा भंगाल पंचायत के प्रधान को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *