पंचायत प्रतिनिधियों की एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। आज पढ़ना लिखना अभियान के अन्तर्गत खण्ड कुल्लू 1 के पंचायत प्रतिनिधियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डाईट डॉ चांद गौतम ने की। पढ़ना लिखना अभियान की जानकारी के साथ साथ साक्षरता की अवधारणा और आवशयकता के बारे में चर्चा हुई। कुल्लू खण्ड के पचास से अधिक प्रधानो सचिवों और अन्य प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने का संकल्प लिया। खण्ड कुल्लू 1 में 7045 चिन्हित निरक्षरों को साक्षर करने में पंचायतों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इस कार्य को करने के लिये शिक्षकों के साथ साथ 700 स्वयंसेवियों को भी पढ़ना लिखना अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बहुत सी पंचायतों के अन्दर पढ़ना लिखना केन्द्र शुरु हो चुके है। निरक्षरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह केन्द्र संचालित किये जा रहे है। सभी जगह कोविड नियमों का पालन करते हुए पढ़ाई शुरु की जा चुकी है। डॉ चांद ने कुल्लू जिला को पुर्ण साक्षर करने का आवाहन करते हुए इस अभियान में सभी के सहयोग की अपील की। पढ़ना लिखना अभियान के जिला नोडल अधिकारी श्याम लाल हांडा ने साक्षरता अभियान की पृष्ठभूमि पर विस्तार से चर्चा की। पढ़ना लिखना केंन्द्र को संचालित करने के लिये पंचायतें किस तरह सहयोग करेंगी इस पर विस्तार से चर्चा की गयी। प्रवक्ता डॉ चमन प्रकाश शमशेर, अजीत और डीने राम आनन्द ने विभिन्न घटनाओं के माध्यम से साक्षरता की आवश्यकता को प्रधानों और अन्य प्रतिनिधियों के साथ सांझा करने का प्रयास किया। कार्यक्रम की समन्वयक प्रवक्ता पुष्पा वैद ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यशाला में डाईट प्रवक्ता जीत राणा, सुरेन्द्र कुमार, सुनीता आनन्द सविता, सन्तोष ,राज्पाल गुलेरिया, अजय कम्बोज कविता सोनम डोलमा बी ई ई ओ निशा शर्मा प्रोमिला अमृत लाल आदि ने कार्यशाला में भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *