सुरभि न्यूज़ आनी(सी शर्मा) मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा निरमण्ड दौरे के दौरान मंच से शवाड में जल शक्ति विभाग का सब डिवीजन व देहुरी में प्राईमरी स्कूल का दर्जा मिडल बढ़ाने की घोषणा से क्षेत्रवासी गदगद हो उठे है। इस खुशी में शवाड व्यापार मण्डल द्वारा एपीएमसी चैयरमेन कुल्लू व लाहौल स्पिति अमर ठाकुर की विशेष उपस्थिती में शवाड बाजार में हलवा बांट कर खुशी मनाई गई। वहीं कर्शेईगाड़ क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य जोत राम ने क्षेत्र की तरफ से मुख्यमंत्री का विशेष तौर पर आभार प्रकट किया है। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दूनी चन्द, जिला उपाध्यक्ष मण्डी जिला जोधवीर ठाकुर, जिला सचिव योगेश वर्मा, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष हरीश शर्मा व ग्राम केन्द्र अध्यक्ष ठाकुर दास वर्मा भी उपस्थित रहे। व्यापार मण्डल शवाड ने इन दोनों सौगातों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, जल शक्ति मंत्री महेन्द्र ठाकुर, विधायक किशोरी लाल सागर, एपीएमसी चैयरमेन अमर ठाकुर व मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र ठाकुर का आभार प्रकट किया।
2021-07-21