योगा में आदर्श युवा मंडल गाड़ की पारसी ठाकुर रही प्रथम

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ आनी। नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस/सप्ताह ज़िला कुल्लू के सभी विकास खंडों में ऑनलाइन माध्यम से मनाया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र,कुल्लू द्वारा चित्रकला,नारा लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कीया गया जिसमें कुल्लू ज़िला के पांचों विकास खंडों से लगभग 110 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का विषय’ जनसंख्या-विस्फोट’ था जिससे चित्रकला,नारा लेखन एवं भाषण प्रतयोगिता के माध्यम से जागरूकता फैलाना था। इस प्रतिस्पर्धा में निर्णायक की भूमिका डॉ० डी एन गौतम जी द्वारा निभाई गई। चित्रकला प्रतियोगिता में अभिलाषा, गाँव-ऊर्टू, विकास-खंड निरमंड प्रथम स्थान पर, कल्पना आदर्श युवा मंडल गाड़, विकास-खंड आनी द्वितीय स्थान पर और गांव काईस, विकास-खंड नग्गर की कोमल कुमारी ने तृतीय स्थान पर अपनी जगह बनाई। वहीं नारा लेखन में नव युवक मंडल, अर्टू,निरमंड के संजय दत्त प्रथम स्थान पर, जोगिंद्र गांव-मलाह,नग्गर खंड से द्वितीय स्थान पर और रामपाल शर्मा गांव-कुशवाह,निरमंड खंड से तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में विकास खंड निरमंड से हेत राम जोशी प्रथम तथा कुल्लू खंड से वंदना द्वितीय स्थान पर रही। इसके साथ ही योगा दिवस पर ऑनलाइन माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें पारसी ठाकुर आदर्श युवा मंडल गाड़ विकास खंड आनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *