उपमंडलाधिकारी प्रिया नागटा ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर दिलाई शपथ

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ केलंग। कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत को विजयश्री हासिल हुई थी। यह बात आज उपमंडलाधिकारी केलांग प्रिया नागटा ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर उपायुक्त कार्यालय में शपथ दिलाने के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि देश आज कारगिल विजय दिवस की 22वीं सालगिरह मना रहा है। भारत के रणबांकुरों ने जो करारी मात दी थी, उस इत्तिहास को आज याद करने एवं संजोए रखने की प्रतिज्ञा का अवसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *