गोविंद ठाकुर ने बराण में किया 1.10 करोड़ के विज्ञान खण्ड का लोकार्पण

इस खबर को सुनें

न्यूज़ सुरभि कुल्लू। शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली विधानसभा के अंतर्गत बराण में 1.10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के विज्ञान खण्ड का लोकार्पण करने के उपरांत जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कोरोना काल में हर घर पाठशाला कार्यक्रम को अध्यापकों व अभिभावकों ने सफल बनाया और बच्चों को हम घर बैठे शिक्षा प्रदान कर सके। उन्होंने कहा गरीब बच्चों को मोबाईल प्रदान करने के लिए योजना चलाई है। कोई भी संभ्रात वर्ग का व्यक्ति नया अथवा पुराना मोबाईल फोन दान कर सकता है जिसे अध्यापकों द्वारा चिन्हित जरूरतमंद बच्चे को प्रदान किया जाएगा ताकि उसकी पढ़ाई मोबाइल फोन के अभाव में प्रभावित न हो। इसके लिए पोर्टल बनाया गया है। ब्राण ग्राम पंचायत में विकास की चर्चा करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि 17 मील में ब्यास नदी पर स्पैन पुल 926 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है जो वामतट की अनेक पंचायतों को लाभान्वित करेगा। नागरिक अस्पताल मनाली में अतिरिक्त भवन को निर्माण कार्य 35 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है और इस पर 270 लाख की लागत आएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग-21 से बराण-डोभा-मोहिला सड़क का कार्य 50 लाख की लागत से पूरा कर लिया गया है। इसी प्रकार, राष्ट्रीय राजमार्ग-21 से पांच किलोमीटर बराण सड़क का निर्माण 320 लाख की लागत से किया जा रहा है और 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि मढ़ी-गधेरनी-पारसा-शलीण सड़क का 95 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है और इस पर 395 लाख की लागत आई है। आलू मैदान से क्लाथ छियाल सड़क का 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और कुल 60 लाख व्यय होंगे। हरीपुर काॅलेज से गजन बिहाल सड़क चरण-एक का कार्य 50 लाख की लागत से पूरा कर लिया है। शनि देव मंदिर आलू मैदान से पारसा तक सड़क निर्माण के लिए 35 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। कनियाल सड़क में पेवर का कार्य करने के लिये 50 लाख स्वीकृत किए गए हैं। 17 मील से गजन गांव सम्पर्क मार्ग का निर्माण 30 लाख की लागत से प्रगति पर है जबकि मानसारी से गजन सम्पर्क मार्ग के लिए 50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। बराण ट्रांसफार्मर की क्षमता 63 से बढ़ाकर 100 केवीए की गई है। दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना निम्न ताप नई लाईन 3.50 लाख की लागत से डेफरी, हलान, नियालग व शिला गांव के लिए विछाई गई है। इस प्रकार पंचायत में कुल 44.48 लाख के बिजली के कार्य किए गए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 20 लाख की लागत से बराण स्कूल का मैदान व स्टेज के निर्माण पर खर्च किए गए हैं। एसएमसी द्वारा मंत्री को दिये गए मांगपत्र की उन्होंने सभी मांगों को स्वीकार करते हुए लोक निर्माण विभाग को प्राक्कलन तैयार करने को कहा। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए अपनी ओर से आयोजकों को 20 हजार की राशि की घोषणा भी की। प्रदेश भाजपा की उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जनसमूह को दी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं प्रत्येक व्यक्ति को लाभान्वित कर रही हैं और विशेषकर महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं हैं जिनका उन्हें समुचित लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने हिम केयर, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, सहारा योजना, स्वावलंबन योजना व सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी महत्वाकांक्षी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा गोविंद ठाकुर ने मनाली विधानसभा क्षेत्र के विकास को उंचाईयां प्रदान की हैं और ऐसी कोई पंचायत नहीं, जहां पर करोड़ों के निर्माण कार्य न चले हों। इससे पूर्व, स्थानीय पंचायत प्रधान धनी देवी और प्रधानाचार्य जी.एस. ठाकुर ने स्वागत किया तथा मांगे प्रस्तुत की। भाजपा मण्डल के उपाध्यक्ष पन्ना लाल भारद्वाज ने मनाली विधान सभा में हुए विकास कार्यों की सिलसिलेवार गिनती की। मंत्री की धर्मपत्नी रजनी ठाकुर, मण्डलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, उप प्रधान कुंज लाल, पंचायत समिति सदस्या पुष्पा देवी, एसएमसी अध्यक्ष पुने राम के अलावा चंदु राम, राजेन्द्र बोद्ध, ओम शासनी, हरी देवी, शारदा देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *