चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 7 मिल के समीप पहाड़ी से गिरा मलवा, जीप हुई चकनाचूॄर

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ (निखिल कौशल) कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के कारण कहर जारी। भारी बारिश के कारण प्रदेश में पहाडियां दरकने शुरू हो गई है। जिसके चलते आज सुबह चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 पर मंडी कुल्लू रोड पर 7 मिल के समीप पहाड़ी से एक जीप पर पत्थर गिरने का मामला सामने आया है। हादसे में जीप पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है और वही चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए जीप से कूद कर अपनी जान बचाई।मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी आशीष शर्मा ने बताया कि 7 मिल के समीप पर पहाड़ी से पत्थर गिरे हैं जिस कारण जीप चकनाचूर हो गई है। चालक सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि हाईवे पर गिरे पत्थरों को मशीनरी के माध्यम से हटाने का कार्य किया जा रहा है और कुछ ही देर में हाईवे से पत्थर को हटा दिया जाएगा। प्रशासन ने पर्यटकों व अन्य वाहन चालकों से अपील की है कि पहाड़ी क्षेत्र में बरसात के मौसम में कम से कम सफर करें, ताकि किसी भी तरह का जान माल का नुकसान ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *