भारी वारिश के कारण चौहारघाटी तथा छोटाभंगाल में किसानों की नगदी फसल बंद गोभी खेतों में खराब होने से किसान बेहद परेशान

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ बरोट। भारी वारिश के कारण चौहार घटी के दूरवर्ती गाँवों तथा छोटाभंगाल घाटी में किसानों की नगदी फसल बंद गोभी खेतों में ही खराब होने से किसान बेहद परेशान नज़र आ रहे हैं। गत वर्ष बंद गोभी के 7 रूपए से 55 रूपए तक प्रति किलो ग्राम दाम मिलने के लालच में यहाँ के किसानों ने इस वर्ष भारी मात्रा में बंद गोभी की नगदी फसल उगाई है। आपको बता दें कि इस वर्ष घाटियों के किसानों ने अपने–अपने खेतों में 12 हज़ार से 25 लाख बंद गोभी के पौधे लगा रखे हैं जो कि अगस्त माह में पूरी तरह पककर तैयार हो जाने थे मगर यहाँ पर इस वर्ष गत कई दिनों से ज़ारी मूसलाधार वारिश ने किसानों की मेहनत पर पूरी तरह पानी फेर दिया है |वारिश के कारण सबसे ज्यादा खलैहल पंचायत के मियोट, खलैहल, छोटी झरवाड़ तथा बड़ी झरवाड़ गाँव के किसानों की बंद गोभी की फसल खराब हुई है। इन गाँवों के किसानों की नगदी फसल बंद गोभी के हर खेत वारिश के पानी पूरी तरह लबालब हो गए हैं जिस कारण बंद गोभी पूरी तरह खराब हो गई है। इसलिए उन्होंने कृषि विभाग से मांग की है कि यहाँ के किसानों की खराब हुई बंद गोभी की फसल का जायज़ा लेकर उचित मुआवजा दिया जाए। इस बारे में कृषि विभाग पद्धर के एसएमएस राजिन्द्र ठाकुर ने कहा कि अगर वारिश के कारण यहाँ के किसानों की बंद गोभी की फसल खराब हुई है तो इसका जायजा लेने के लिए कृषि प्रसार अधिकारी टिक्कन को मौके पर भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *