चौहार तथा छोटा भंगाल घाटी को जोड़ ने वाला बरोट–घटासनी मुख्य सड़क मार्ग के बीच रूलिंग नाला के पास अबरुद्ध

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ ( खुशी राम ठाकुर) बरोट। चौहार तथा छोटा भंगाल घाटी को जोड़ ने वाला बरोट–घटासनी मुख्य सड़क मार्ग के बीच रूलिंग नाला के पास सोमवार देर शाम से रातभर हुई भारी वारिश के कारण सोमवार देर रात को भारी मलवे के साथ चट्टाने तथा पेड़ गिरने से यह सडक मार्ग एक बार फिर से यातायात के लिए पूरी तरह अबरुद्ध हो गया है। इस मुख्य सड़क मार्ग के अबरुद्ध हो जाने से बरोट तथा मुल्थान में एक सरकारी तथा तीन नीजि बसों सहित दर्जनों नीजि छोटे वाहन फँस गए हैं। इस सड़क मार्ग के बीच रूलिंग नाला के पास लहासा गिरने के साथ-साथ सड़क मार्ग के बीच कहीं–कहीं आंशिक रूप से डंगे भी धंस गए है। वहीँ इस सड़क मार्ग के बीच पड़े ल्हासे के समीप विद्युत विभाग का खम्बा भी ल्हासे की चपेट में आने से दोनों घाटियों में सोमवार देर रात से मंगलवार को सुबह लगभग दस बजे तक विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही इस सड़क मार्ग पर ल्हासा गिरने के चलते ठप हुई बसों की आवाजाही के कारण यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुँचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। बरोट पंचायत के प्रधान डाक्टर रमेश तथा खलैहल पंचायत के प्रधान भागमल ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि अबरुद्ध हुए इस सड़क मार्ग को तुरंत बहाल किया जाए। इस बारे में लोकनिर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता भगत राम का कहना है कि इस सड़क मार्ग के बीच रूलिंग नाला के पास भारी मलवा, भारी चट्टाने तथा पेड़ गिरे हुए है। उन्होंने कहा कि पहले चट्टान को ब्लास्टिंग कर बाहर किया जाएगा तथा मलवे को हटाने के लिए जेसीबी मशीन को लगा लगाकर इस सड़क मार्ग को दोपहर तक यतायात के लिए पूरी तरह बहाल कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *