काजा उपमंडल में 75वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ काजा। काजा उपमंडल के तहत 15 अगस्त को मनाए जाने वाले 75वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एडीएम मोहन दत्त शर्मा ने की। इस दौरान फैसला किया गया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काजा के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। प्रांगण में बैठने की व्यवस्था का जिम्मा पीडब्ल्यूडी को दिया है। जबकि पीने के पानी की व्यवस्था का जिम्मा जल शक्ति विभाग को दिया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देंगे। एडीएम मोहन दत्त शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। इसमें पूरे प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। इस मौके पर एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह, डीएसपी रोहित मृगपुरी, डीएफओ हरदेव नेगी, नायब तहसीलदार विद्या सिंह नेगी, एडीओ कृषि विभाग चंद्र शेखर, बीएमओ तेंजिन नोरबू, एचडीओ कालजंग, एएसआई चुंग राम कांगड़ा और एसबीआई बैंक के प्रतिनिधि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *