आदर्श विद्यालय आनी के विद्यार्थियों ने ली स्वच्छता की शपथ

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा ) आनी। आनी स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के विद्यार्थियों ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्कूल परिसर की सफाई की गई। जिसकी शुरुआत सुबह स्वच्छता शपथ के साथ की गई और विद्यार्थियों को भारत सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम के उद्देश्यों के बारे में प्रकाश डाला गया। तदोपरांत कैंपस की सफाई की गई जिसमें एनएसएस, इको क्लब,एन सी सी व अन्य सभी विद्यार्थियों के साथ-साथ अध्यापकों व प्राध्यापकों ने भी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सफाई के पश्चात विद्यार्थियों में एनएसएस की रेगुलर एक्टिविटी से विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट प्रदान की गई। सफाई अभियान के पश्चात कक्षाएं सुचारू रूप से चलाई गई। स्कूलों में स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू हो गया है। इस अवसर पर छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान महाअभियान को सफल बनाने के लिए संकल्प लेकर कार्य को आगे बढ़ाने की अपील की गई। प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत एक अगस्त से कर दिया है। विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों को शपथ दिलवाई। उन्होंने अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। स्वच्छता प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि आगामी स्वच्छता पखवाड़े के तहत विद्यालय में निबंध, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। अभियान के पहले दिन विद्यार्थियों ने कक्षाओं व विद्यालय परिसर की सफाई की। मौके पर राजेश जीस्टू, सोनिका कौंडल, टी सी शर्मा, नरेश ठाकुर, इंद्र सिंह, लीला देवी, तिलका देवी, पूर्ण चंद, धनी राम, मनमोहन शर्मा, रणधीर ठाकुर, नीरज ठाकुर, भुवनेश्वर ठाकुर, दिग्विजय चौहान, भीमी राम भुवनेश्वरी, रिंकू देवी, ओम प्रकाश, गोविंद ठाकुर, पवन कुमार, परवीन कुमार और सतीश खाची आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *