हिम प्राउड अवार्ड से नवाजे हिमाचली लोक गायक दोत राम पहाड़िया

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सरकाघाट में पूर्व स्वतंत्रता दिवस अगस्त मास के शुरु में ही देव भूमि हिम कला मंच शिमला के सौजन्य से हिम प्राउड अवार्ड समारोह का आयोजन जिला मण्डी के सांस्कृतिक गतिबिधियों के केन्द्र सरकाघाट के होटल सैणी प्लाज़ा में किया गया। जिसमें पूरे हिमाचल प्रदेश के साथ देश की विभिन्न विधाओं फिल्म इंडस्ट्री, गायन, कलाकार, प्रशासनिक अधिकारी, समाज सेवी, नारी शक्ति, प्रिंट मीडिया और इलैक्ट्रोनिक से सम्बन्धित महान विभूतियों को प्रतिष्ठित हिम प्राउड अवार्ड से नवाजा गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बवीता ओवराय समाज सेविका ने विभूतियों को प्रतिष्ठित हिम प्राउड अवार्ड से नवाजा। देव भूमि हिम कला मंच शिमला के चेयरमैन देव ठाकुर तथा सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सम्मान प्राप्त करने बालों में विशेष अतिथि के रुप में आमंत्रित आकाशवाणी, दूरदर्शन गायक, कलाकार, कवि तथा हिन्दी प्रवक्ता हिमाचली लोक गायक दोत राम पहाड़िया को अपने गायन एवं अध्यापन के क्षेत्र में किए बेहतरीन कार्य के लिए हिम प्राउड अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में दोत राम पहाड़िया ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से दर्शकों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। गायक दोत राम पहाड़िया तीन दशक से अधिक समय से आकाशवाणी व दूरदर्शन से जुड़े हुए हैं। गायक दोत राम पहाड़िया किसी परिचय के मोहताज नहीें हैै। वह मनीकरण घाटी के गांव कझयारी पीणी कुल्लू निवासी हैं और सीसे स्कूल जरी में प्रवक्ता हिन्दी के पद पर कार्यरत हैं। गायन के क्षेत्र मेें गायक दोत राम पहाड़िया को कई नेशनल अवार्ड तथा दर्जनों राज्य स्तरीय इनाम से नवाजा जा चुका है। गायन के क्षेत्र मेें कुल्लू में हुई महानाटी प्राइड ऑफ कुल्लू में पांच बार नाटी गायन के लिए गिनिज़ बुक आफ बर्ल्ड रिकार्ड तथा लिमका बुक में नाम दर्ज है। हिमाचली लोक गायक दोत राम पहाड़िया को 2021 में मिलने बाले इस तीसरे अवार्ड के साथ इनामों की गिनती में इज़ाफा हुआ है। पांच नेशनल अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं। हिमतरु प्रतिष्ठित पत्रिका से राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त जबकि एस एम एस निरसु द्वारा हिमाचल अचीवर अवार्ड में लाईफ टाईम अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं। स्वंय लिखित एवं निर्देशत बेटी है अनमोल के तहत हिमाचल हास्य फिल्म लालू भाई के गीत बेटी न मारै मेरे बापूआ बेटी न तू मारै औज़ समझा आम्मा ज़ी पेटा न ना मारै को राज्य स्तरीय इनाम प्राप्त हुआ है। अध्यापन के क्षेत्र मेें दोत राम ने अध्यापन के लिए इस साल बैस्ट एक्सीलैंस टीचर अवार्ड साल 2020 में डायनामिक टीचर अवार्ड के साथ अनेक इनाम हासिल कर चुके हैं। पाठशाला में तीन साल बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश बीरभद्र सिंह से धर्मशाला में सम्मान प्राप्त किया है जबकि अध्यापन के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय ब्रहम कुमारी की ओर से अध्यापक दिवस पर सम्मानित किया गया चूका है। साक्षरता कार्यक्रम में डी0 पी0 ई0 पी0 के तहत शुरू किए गए साक्षरता मिशन में बेहतरीन कार्य करने के लिए ज़िला और राज्य स्तर पर सम्मान प्राप्त किए हैं। अन्य उपलब्धियों में दोत राम पहड़िया गणतन्त्र दिवस दिल्ली राजपथ पर अंग्रेजो भारत छोड़ो झांकी में 1990 में पहली बार भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उसके बाद गणतन्त्रता एवं स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पांच बार परेड में भाग लिया। 1996 में विडियो तेरी कसम टी0 सिरीज से बाज़ार में आने के साथ ही यू टयूव पर दोत राम पहाड़िय के गाने आडियो और बिडियो आने शुरु हुए जो आज तक सिलसिला ज़ारी है। यू टयूव में लगभग हर माह नया गीत आता हैं। आकाशवाणी, दूरदर्शन, सी0 डी0 और कैसटो में 500 से अधिक गीत गाने और लिखने का अनुभव प्राप्त है। अपना उत्सव पूना के साथ आगरा, दिल्ली, चण्डीगढ, पंजाव, हरियाणा, उतरांचल और पूरे हिमाचल में कार्यक्रम पेश करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कारगिल युद्ध के दौरान लिखे व गाये गीत, हे बसुन्घरे तुझे प्रणाम सदा ध्यायें तेरा नाम, के पुरे उतर भारत में दर्जनों कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हास्य लघु नाटिका फैमिली का ढोलक बाला में निभाया हजारों दर्शकों ने सराहा है। दर्ज़नों आडियो कैसट में अर्पण, आंसू और फूल, हांईयै बिन्दी एै, बहाने प्यार के, सरगम, मूं भी पौढ़ना साक्षरता कार्यक्रम, आशिकी, शान, ओ कमला तथा हिट बिडियो तेरी कसम टी0 सीरिज़, आशिकी, शान, ओ कमला, लालू भाई हांस्य फिल्म, आम्मा देवी एै, तेरी मेरी कहानी, मां, देवदर्शन तथा दिल की वात एम0 पी0 3 आदि बेहतरीन प्रस्तुति हैं। स्वंय लिखित एवं निर्देशित नाटक एपिसोड चोर के घर मोर, मुंह मांगा दहेज, अभी भी वक्त है, टिकाकरण तथा देश भक्ति गीत नाटिका दिल्ली, चण्डीगढ़, पंजाव तथा हरियाणा के साथ गेयटी थीएटर और काली बाड़ी शिमला के प्रमुख मंचों से मंचन करने का सौभाग्य प्राप्त हैं। स्वंय लिखित एवं गायन आने बाला हिट बिडियो अबके बरस के गीत बड़ी बांकी कुल्लू री बेटड़ी शान इनरी नोखी नियारी, तारे गुड़ी एै झिकड़ा लाउ चांदी री सज़ी भूमणी न्यारी, में कुल्लू की महान महिला बिभूतियों, मेहनती और कामकाज़ी महिलाओं पर उनके उतकृष्ट उपलब्धियों पर दर्शाया गया है जबकि जल्दी ही नाच मेरे भाई, डी0 जे0 धमाल भाग 1 और 2 हिट बिडियो बाज़ार में उतारी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *