हरियाणा के 3 व्यक्तियों से 4 किलो 30 ग्राम चरस बरामद

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़(सी आर शर्मा)आनी। पुलिस थाना आनी की टीम ने नेशनल हाइवे 305 पर बेहना के समीप हरियाणा नम्बर की एक सैंट्रो कार से 4 किलो 30 ग्राम चरस बरामद की। जिसकी पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि रविवार को पुलिस थाना आनी के तहत लुहरी पुलिस चौकी की टीम मुख्य आरक्षी प्रीतम सिंह की अगुआई में नाका का लगाए हुए थी। इसी दौरान HR 12-J 5166 नम्बर की सैंट्रो कार जिसमे हरियाणा के तीन लोग सवार थे को रोका गया और इसकी तलाशी ली गयी तो इसके बोनट को खोलने पर बैटरी के पास एक बैग में 4 किलो 30 ग्राम चरस पाई गई। पुलिस ने हरियाणा के तीनों व्यक्तियों चालक वीरेंद्र विरेन्द्र सिंह उम्र 35 वर्ष पुत्र महासीन गांव व डा0 नोलथा त0 ईसराणा, जोगिन्द्र सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र रणधीर सिंह गांव व डा0 डाहर त0 व जिला पानीपत, श्याम लाल उम्र 51 वर्ष पुत्र हरिचन्द गांव व डा0 नोलथा त0 ईसराणा, को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *