छोटाभंगाल घाटी के बड़ा ग्रां में प्रदेश स्तरीय जनकल्याण सभा इकाई ने किया पौधारोपण

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। श्रावण के इस पवित्र माह में चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल घाटी में स्थानीय लोगों द्वारा किसी पवित्र कार्य, सामाजिक कार्य तथा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ–साथ पौधारोपण का कार्य माहभर तक जोरों से जारी चला हुआ है। घाटियों के वजिन्द्र सिंह, दान सिंह, राजकुमार, दुर्गा दास का कहना है कि यह माह इन कार्यों को आयोजित करने के लिए शुभ माना गया है तथा इस माह से अगला भादों माह इन सभी कार्यों को करने के लिए अशुभ माना जाता है। उनका कहना है कि इस पवित्र माह में स्थानीय सामाजसेवियों व अन्य लोगों द्वारा सामाजिक कार्य, धार्मिक कार्य, खीर का भंडारा आयोजित करने के साथ- साथ पौधारोपण का कार्यों को पूर्ण कर दिया जाता है। आज बुधवार के दिन चौहार घाटी के लक्कड़ बाज़ार के व्यापारी व समाजसेवक मोहन लाल ने लगभग पच्चास किलोग्राम मीठी खीर का भंडारा लगाया। इस दौरान बरोट बाज़ार, लक्कड़ बाज़ार के व्यापारियों सहित दूरदराज के सेंकडों लोगों ने मीठी खीर का भरपूर आनंद उठाया। वहीँ छोटाभंगाल घाटी के बड़ा ग्रां में बुधवार के दिन प्रदेश स्तरीय जनकल्याण सभा की इकाई बड़ा ग्रां की अध्यक्षा सोनिया देवी की अगुवाई में जनकल्याण सभा इकाई बड़ा ग्रां के सभी सदस्यों ने मिलकर बीस पौधे देवदार के तथा दस पौधे कन्होर (कट्टू फल) के रोपित किए। जनकल्याण सभा इकाई बड़ा ग्रां की अध्यक्षा सोनिया देवी ने बताया कि जनकल्याण सभा प्रदेशभर में निस्वार्थ भाव से कई सामाजिक कार्य कर रही है तथा दुर्गम से दुर्गम क्षेत्रों में रह रहे पात्र लोगों की भी हर संभव सहायता करने में भी पीछे नहीं रह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *