वीरेन्द्र कश्यप को हि. प्र. अनुसूचित जाती आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर कोली समाज ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में पूर्व सांसद वीरेन्द्र कश्यप को हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर हिमाचल प्रदेश कोली समाज ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर कोली समाज के प्रदेशाध्यक्ष उत्तम सिंह कश्यप, महामंत्री अधिवक्ता राजेश कोश, मुख्य संरक्षक एवं पूर्व मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रोशन लाल डोगरा, कोषाध्यक्ष लायक राम कश्यप व कोली समुदाय के अनेकों लोगों ने वीरेंद्र कश्यप को बधाई संदेश भेजे है। प्रदेशाध्यक्ष उत्तम कश्यप ने टुटू में कहा कि कोली समाज और विभिन्न अनुसूचित जातियों के संगठनों की मांग पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा सितम्बर 2017 में राज्य अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया गया था। परंतु प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही इसे निरस्त कर दिया गया था। उसके पश्चात हिमाचल प्रदेश कोली समाज राज्य अनुसूचित आयोग के पुनर्गठन की निरंतर मांग कर रहा था। उत्तम कश्यप ने बताया कि राज्य अनुसूचित जाति आयोग के गठन से अनुसूचित जातियों के साथ होने वाले उत्पीडन व अन्याय के मामलों की प्रभावी ढ़ंग से पैरवी की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *