धार्मिक लोक गीतों को संजोकर रखें लोकगायक-रजत ठाकुर

इस खबर को सुनें

प्रदेश भाजपा मिडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर के कर कमलों द्वारा भजन एल्बम का किया विमोचन

सुरभि न्यूज़ धर्मपुर सरकाघाट। सावन मास के अंतिम सोमबार की पूर्व संध्या के अवसर पर बल्ह गाँव के भजनगायक रिंकू चैहान ने तेरे मस्त मलन्गा ने धुना लगाया भजन एल्बम को सरकाघाट के धर्मपुर में यूट्यूब पर लांच किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा मिडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर के कर कमलों द्वारा भजन एल्बम का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा मिडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर ने कहा कि मण्डी जिला को देवभूमि के नाम से जाना जाता है और यहां के जो लोक भजन गायक है जो यहां की संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं वह सराहनीय प्रयास है। युवा भजन लोकगायक कलाकार रिकुं चैहान ने सावन महीने में शिव भजन का वीडियो एलबम बनाई है जिसके के लिए बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि मेरा सभी कलाकारों से आग्रह है कि अध्यात्मिक की ओर भी अपना रुझान रखें और देवी देवताओं के गीत व भजन गाकर देव संस्कृति को भी आगे बढ़ाएं। जलपा म्यूजिकल प्रोडक्शन  बैनर तले बनी एल्बम तेरे मस्त मलन्गा ने धुना लगाया भजन गायक रिकु चैहान ने अपनी मधुर आवाज दी है जबकि निर्माता निर्देषक रोहित सोनी ने निर्देषन किया है। संगीतकार अनिल सुकोश ने संगीत देकर एल्बम में श्रोताओं सुनने पर मजबूर किया है जबकि बीडियोग्राफी पंकज सुयाल के कुशल हाथों से की गई है। भजन में चादनी डांस ग्रुप ने अपना सहयोग देकर एल्बम में चार चांद लगा दिए है जककि गगां राम, कीकर फौजी, सांदी भाई तथा राज कुमाार भारद्वाज इन सबका विषेष सहयोग के लिए धन्यबाद। गायक रिकुं चैहान ने बताया कि उनका यह दुसरा भजन मार्किट में आया है षिघ्र उनकी माता की भेंट की एल्बम आने वाली है और आगे भी इससे वेहतरीन प्रसतूती देने का प्रयास करते रहेगें ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *